Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPI ने मई में की 26,700 करोड़ रुपए की निकासी, कच्‍चे तेल की ऊंची कीमतें बड़ी वजह

FPI ने मई में की 26,700 करोड़ रुपए की निकासी, कच्‍चे तेल की ऊंची कीमतें बड़ी वजह

विदेशी निवेशकों ने घरेलू पूंजी बाजार से इस महीने अब तक चार अरब डॉलर (26,700 करोड़ रुपए से अधिक) की भारी निकासी की है। इसका मुख्य कारण कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी है। इससे पहले विदेशी निवेशकों ने अप्रैल महीने में घरेलू पूंजी बाजार (इक्विटी और डेट) से 15,500 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी।

Edited by: Manish Mishra
Updated : May 27, 2018 12:22 IST
FPIs' bearish stance continues net outflow at 4 billion dollar in May

FPIs' bearish stance continues net outflow at 4 billion dollar in May

नई दिल्ली विदेशी निवेशकों ने घरेलू पूंजी बाजार से इस महीने अब तक चार अरब डॉलर (26,700 करोड़ रुपए से अधिक) की भारी निकासी की है। इसका मुख्य कारण कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी है। इससे पहले विदेशी निवेशकों ने अप्रैल महीने में घरेलू पूंजी बाजार (इक्विटी और डेट) से 15,500 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी। यह पिछले 16 महीनों की सबसे बड़ी निकासी थी। डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने 2 से 25 मई तक शेयर बाजारों से 7,819 करोड़ रुपए और डेट या बांड बाजार से 18,950 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस तरह उन्होंने इस दौरान कुल 26,769 करोड़ रुपए निकाले हैं।

ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने हालिया निकासी का मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है। उन्होंने कहा कि इसका असर भारत समेत तेल आयात करने वाली सभी अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा। इससे उन देशों के चालू खाता घाटा, राजकोषीय घाटा, आयात मुद्रास्फीति आदि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और आर्थिक वृद्धि के लिए चुनौतियां पैदा होगी।

इनके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया के साथ नियोजित वार्ता रद्द करने और वाहन आयात पर शुल्क लगाने की धमकी से निवेशक सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले से ही एफपीआई ने मुनाफावसूली शुरू कर दी थी। FPI ने इस साल अब तक शेयर बाजारों में महज 641 करोड़ रुपए लगाए हैं जबकि ऋण बाजार से करीब 30,000 करोड़ रुपए की निकासी की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement