Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPI ने अप्रैल में अबतक बाजार से निकाले 8000 करोड़ रुपए, मार्च में की थी 11654 करोड़ की निकासी

FPI ने अप्रैल में अबतक बाजार से निकाले 8000 करोड़ रुपए, मार्च में की थी 11654 करोड़ की निकासी

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने घरेलू शेयर और बॉन्‍ड बाजार से अब तक करीब 8,000 करोड़ रुपए की निकासी की है। इससे पहले मार्च में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 11,654 करोड़ रुपए निवेश किए थे जबकि ऋणपत्र बाजार से नौ हजार करोड़ रुपए की निकासी की थी।

Edited by: Manish Mishra
Published : Apr 22, 2018 02:58 pm IST, Updated : Apr 22, 2018 02:58 pm IST
FPI outflow in April - India TV Paisa

FPI outflow in April

 

नई दिल्ली विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने घरेलू शेयर और बॉन्‍ड बाजार से अब तक करीब 8,000 करोड़ रुपए की निकासी की है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव तथा स्थानीय बाजार में बॉन्‍ड-यील्ड बढ़ने (बॉन्‍ड का भाव घटने) के रुझान के बीच विदेशी निवेशकों ने स्थानीय बाजारों से पूंजी की निकासी बढ़ा रखी है। इससे पहले मार्च में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 11,654 करोड़ रुपए निवेश किए थे जबकि ऋणपत्र बाजार से नौ हजार करोड़ रुपए की निकासी की थी। एफपीआई ने फरवरी में घरेलू पूंजी बाजार से 11,674 करोड़ रुपए निकाले थे।

हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2 अप्रैल से 10 अप्रैल के दौरान एफपीआई ने शेयर बाजारों से 4,181 करोड़ रुपए और ऋणपत्र बाजार से 3,586 करोड़ रुपए निकाले।

मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट के निवेश सलाह प्रमुख आशीष शंकर ने कहा कि ऋणपत्र बाजार में यील्ड बढ़ने तथा व्यापार संबंधों को लेकर अनिश्चितता कायम है। घरेलू राजनीतिक गतिविधियां, उच्च मूल्यांकन और शेयरों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर के प्रावधानों से भी बाजार के प्रति धारणा कमजोर हुई है।

प्रभुदास लीलाधर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बोडके ने कहा कि चौथी तिमाही के परिणामों की शुरुआत तथा वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के कारण घरेलू शेयर बाजार अभी स्थिति का जायजा ले रहा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement