Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. विदेशी निवेशकों की 5 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली, फरवरी में 11,000 करोड़ रुपये की निकासी की

विदेशी निवेशकों की 5 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली, फरवरी में 11,000 करोड़ रुपये की निकासी की

विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकालकर उन बाजारों में निवेश कर रहे हैं जहां रिटर्न के ज्यादा अच्छे अवसर मिल रहे हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 04, 2018 16:56 IST
FPI outflow hits 5 month high- India TV Paisa
FPI outflow hits 5 month high to Rs 11000 crore in February

नई दिल्ली।  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कथित घोटाले के बाद भारतीय शेयर बाजार में विदेशी  निवेशकों ने अपना पैसा निकालना शुरू किया है। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 11000 करोड़ रुपये की निकासी की जो 5 महीने में सबसे बड़ी निकासी है।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अन्य विदेशी बाजारों में बेहतर अवसरों के चलते उक्त निकासी की गई है। इससे पहले जनवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में 13781 करोड़ रुपये का निवेश किया किया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये ने कहा कि ब्राजील जैसे उदीयमान बाजारों के ज्यादा अनुकूल होने के बीच FPI ने भारतीय बाजारों से निकासी की। इसके अलावा इस निकासी के लिए वैश्विक कारक भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

डिपाजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार FPI ने पिछले महीने इक्विटी से 11,037 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। यह एफपीआई द्वारा सितंबर 2017 के बाद का सबसे बड़ी निकासी है जब उन्होंने 11,392 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इसके साथ ही फरवरी 2018 विदेशी निवेशकों ने ऋण बाजारों से 253 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement