Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जुलाई-सितंबर के दौरान सेंसेक्‍स की 17 कंपनियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI ) ने किया 34000 करोड़ का निवेश

जुलाई-सितंबर के दौरान सेंसेक्‍स की 17 कंपनियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI ) ने किया 34000 करोड़ का निवेश

FPI ने जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में सेंसेक्स में शामिल 17 कंपनियों में मौजूदा वैल्‍यूएशन के हिसाब से करीब 34,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

Manish Mishra
Published on: October 23, 2016 17:57 IST
जुलाई-सितंबर के दौरान सेंसेक्‍स की 17 कंपनियों में FPI ने किया 34000 करोड़ का निवेश- India TV Paisa
जुलाई-सितंबर के दौरान सेंसेक्‍स की 17 कंपनियों में FPI ने किया 34000 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI ) ने जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में सेंसेक्स में शामिल 17 कंपनियों में मौजूदा वैल्‍यूएशन के हिसाब से करीब 34,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। सेंसेक्स की कंपनियों में हिस्सेदारी के नजरिए से आकलन के अनुसार दूसरी तिमाही में 12 अन्य बड़ी कंपनियों में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले FPI की हिस्सेदारी कम हुई है। एक कंपनी के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 30,034 करोड़ रुपए बढ़ा, टीसीएस को हुआ सबसे अधिक फायदा

FPI ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी

  • समीक्षाधीन तिमाही में FPI ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी में अधिकतम इजाफा किया।
  • बैंक में उनकी हिस्सेदारी में 4.94 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
  • सितंबर में समाप्त तिमाही में एक्सिस बैंक में FPI की हिस्सेदारी 50.75 प्रतिशत हो गई, जो जून तिमाही के अंत तक 45.81 प्रतिशत थी।
  • इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 8.24 प्रतिशत से बढ़कर 12.86 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार पर कायम है Maruti का दबदबा, सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 इसी कंपनी की

FPI ने 33900 करोड़ के खरीदे शेयर

  • मौजूदा मूल्यांकन के हिसाब से FPI ने सेंसेक्स की 17 कंपनियों में 33,900 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • इसके अलावा उन्‍होंने 12 बड़ी कंपनियों में 6,180 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
  • इस तरह सेंसेक्स की कंपनियों में उनका शुद्ध निवेश 27,700 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement