Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों में किया 3 अरब डॉलर का निवेश, बांडों में लगाए सबसे अधिक पैसे

FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों में किया 3 अरब डॉलर का निवेश, बांडों में लगाए सबसे अधिक पैसे

नवीतनम डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FPI) ने 3-27 अक्‍टूबर के दौरान डेट मार्केट में 15,132 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया।

Manish Mishra
Published : October 29, 2017 13:47 IST
FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों में किया 3 अरब डॉलर का निवेश, बांडों में लगाए सबसे अधिक पैसे
FPI ने भारतीय पूंजी बाजारों में किया 3 अरब डॉलर का निवेश, बांडों में लगाए सबसे अधिक पैसे

नई दिल्ली विदेशी निवेशकों (FPI) ने अक्‍टूबर महीने में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग तीन अरब डॉलर का निवेश किया है। विश्लेषकों का कहना है कि व्यापक आर्थिक हालात में स्थिरता तथा बेहतर प्रतिफल के बीच निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में निवेश किया। इस दौरान FPI ने ज्यादातर पैसा बांड बाजारों में लगाया। नवीतनम डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FPI) ने 3-27 अक्‍टूबर के दौरान शेयर बाजारों में 2,806 करोड़ रुपए का निवेश किया। डेट मार्केट में 15,132 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया गया। इस तरह से कुल मिलाकर 17,938 करोड़ रुपए या 2.75 अरब डॉलर का निवेश किया गया।

इससे पहले पिछले महीने पूंजी बाजारों से 10,000 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की गई थी। इससे पहले फरवरी से अगस्त तक के छह महीनों में FPI ने 1.78 लाख रुपए का निवेश किया था।

क्‍वांटम एडवाइजर्स के प्रमुख (फिक्‍स्‍ड इनकम) अरविंद चारी ने कहा कि व्यापक तौर पर आर्थिक स्थिरता के बीच उच्च वास्तविक प्रतिदान के चलते भारतीय बांड आकर्षक बने हुए हैं। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक व SEBI द्वारा भारतीय बांडों में निवेश की सीमा बढ़ाया जाना भी उक्त निवेश में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह हो सकता है।

यह भी पढ़ें : जुलाई 2019 से सभी कारों में अनिवार्य रूप से होंगे महंगी कारों वाले ये फीचर्स, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें : जेफ बेजोस को आपका समाजसेवा पर आइडिया पसंद आया तो खर्च कर देंगे उसपर पैसे, ट्विटर पर मांगे हैं आइडिया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement