नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में चार के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 39,603.27 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक फायदा HDFC Bank को हुआ और उसका मार्केट कैप 17,242 करोड़ रुपए बढ़ा। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी TCS बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे आगे रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक मार्केट कैप बढ़ा जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, इंफोसिस और ओएनजीसी को नुकसान हुआ।
सभी छह कंपनियों को कुल 36,287.82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जो कि चार कंपनियों के लाभ से कम है। शीर्ष दस कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,242.88 करोड़ रुपए बढ़कर 5,16,239.81 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, एचडीएफसी की बाजार हैसियत 9,178.84 करोड़ रुपए बढ़कर 3,20,531.22 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा का मार्केट कैप 8,194.83 करोड़ रुपए बढ़कर 2,34,705.71 करोड़ रुपए हो गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,986.72 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 6,66,334.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 25,844.31 करोड़ गिरकर 6,04,340.77 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 2,987.58 करोड़ रुपए कम होकर 2,62,176.79 करोड़ रुपए रह गया। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की बाजार हैसियत 2,675.55 करोड़ रुपए और आईटीसी की हैसियत 2,135.76 करोड़ रुपए गिरकर क्रमश: 2,56,176.27 करोड़ रुपए और 3,38,669.18 करोड़ रुपए रही।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2,067.12 करोड़ रुपए कम होकर 3,17,103.47 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 577.5 करोड़ रुपए गिरकर 2,31,383.23 करोड़ रुपए रह गई। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस नंबर एक स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा और ओएनजीसी का स्थान है।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 54.32 अंक यानी 0.16 प्रतिशत जबकि निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिर गया।