नई दिल्ली। देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के लागू होने के बाद विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में अपना निवेश बढ़ा दिया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जुलाई के पहले 2 हफ्ते के दौरान भारतीय पूंजी बाजार में करीब 11,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। देशभर में पहली जुलाई से बिना किसी अड़चन के गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो चुका है।
5 नान्स डॉट कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश रोहिरा ने एफपीआई का भारतीय पूंजी बाजार प्रति आकर्षण बढ़ने की वजह अर्थव्यवस्था में तेजी को बताया। इसके अलावा निवेशक एक जुलाई को बिना किसी अड़चन के जीएसटी लागू होने से उत्साहित हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि आगामी वैक वृहद आर्थकि आंकड़े पर हाल के घटनाक्रम से कुछ विकासशील देशों में स्थिति में सुधार के संकेत मिलते हैं जो भारतीय बाजार के लिए बाधा खड़ी कर सकते हैं क्योंकि एफपीआई अपना निवेश गंतव्य बदल सकते हैं।
लेकिन जुलाई के पहले 2 हफ्ते के दौरान विदेशी निवेशकों के बढ़े निवेश की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को सहारा मिल सकता है। शेयर बाजार पहले से ही बुलंदियों पर चल रहा है और सोमवार को इसमें कुछ और तेजी आ सकती है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था। सेंसेक्स 32,109 के रिकॉर्ड स्तर तक गया था वहीं निफ्टी ने 9,913 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था।