Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले महीने आएंगे पांच कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगें 4,000 करोड़ रुपए

अगले महीने आएंगे पांच कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगें 4,000 करोड़ रुपए

निवेशकों की धारणा में मजबूती के बीच कुल पांच कंपनियां अगले महीने अपना IPO लाने जा रही हैं। इन कंपनियों का आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है।

Ankit Tyagi
Updated : February 28, 2017 8:00 IST
अगले महीने आएंगे पांच कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगें 4,000 करोड़ रुपए
अगले महीने आएंगे पांच कंपनियों के IPO, बाजार से जुटाए जाएंगें 4,000 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। निवेशकों की धारणा में मजबूती के बीच कुल पांच कंपनियां अगले महीने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने जा रही हैं। इन कंपनियों का आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा है।

इन कंपनियों का आएगा आईपीओ

ये कंपनियां हैं सुपरमार्केट खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स, रेडियो सिटी एफएम चैनल का परिचालन करने वाले जागरण समूह की कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लि, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट, बीएसई प्रवर्तित सीडीएसएल और सीएल एजुकेट।

सूत्रों ने कहा कि इन कंपनियों द्वारा मार्च में आईपीओ के जरिए 3,860 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल इन कंपनियों द्वारा मुख्य रूप से विस्तार योजनाओं, ऋण के पुनर्भुगतान तथा अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

  • इस साल अभी तक एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज बीएसई अपने प्रतिद्वंद्वी एनएसई के प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुआ है।
  • वर्ष 2016 में 26 कंपनियों ने आईपीओ से 26,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।
  • यह 2010 के बाद आईपीओ की दृष्टि से सबसे अच्छा वर्ष रहा है।

डीमार्ट आईपीओ का 1,870 करोड़ रुपए का आईपीओ आठ मार्च को

  • सुपरमार्केट रिटेल श्रृंखला डी.मार्ट का स्वामित्व रखने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स का 1,870 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ मार्च को खुलेगा।
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के पिछले वर्ष अक्‍टूबर में आए सार्वजनिक निर्गम के बाद यह सबसे निर्गम होगा।
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने निर्गम से 3,000 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
  • कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार यह पेशकश 8 से 10 मार्च तक खुली रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement