नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार क लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने 154.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38157.92 पर क्लोजिंग दी है जबकि निफ्टी 62.05 प्वाइंट घटकर 11520.30 पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 11496.85 और सेंसेक्स ने 38098.60 का निचला स्तर छुआ है। पिछले 5 दिन में सेंसेक्स लगभग 739 प्वाइंट टूट चुका है।
इन सेक्टर में रहा सबसे ज्यादा दबाव
बाजार में आज सबसे ज्यादा गिरावट बैंक शेयरों मे देखने को मिली है, पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे अधिक 3.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है, बैंक निफ्टी में भी 1.40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में भारी गिरावट आई है, बैंक इंडेक्स के अलावा मीडिया, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में देखने को मिली है।
सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियां
शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 41 और सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे ग्रासिम, इंडियाबुल हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाइटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, युनाइटेड फासफोरस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रहे।
रुपए में गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव
आज रुपए में भारी गिरावट आई है, डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया है, रुपए ने दिन के कारोबार में 71.53 प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ है जो अबतक का सबसे निचला स्तर है। रुपए में गिरावट की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर भारी दबाव देखा गया है। इनके अलावा आयात कारोबार से जुड़ी अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
कच्चे तेल का भाव बढ़ने से भी बाजार में गिरावट
अंतरराष्ट्रयी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है, इस वजह से भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कच्चे तेल का भाव बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है, इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव भी 79 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है।