नयी दिल्ली। स्थानीय शेयर बाजारों में व्यापक स्तर पर मजबूती की धारणा के बीच सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिला कर 52,193.73 करोड़ रुपए बढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी की बाजार हैसियत में इस दौरान सर्वाधिक सुधार हुआ।
आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल मिला कर 434.40 अंक यानी 1.07 प्रतिशत का सुधार हुआ। इस दौरान टीसीएस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में कुल मिला कर गिरावट आयी। इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 11,334.26 करोड़ रुपए बढ़कर 3,05,087.85 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 10,492.7 करोड़ रुपये चढ़कर 3,96,791.39 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 9,871.88 करोड़ रुपए सुधर कर 3,31,011.55 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक 8,818.24 करोड़ रुपए बढ़कर 3,08,420.75 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 5,055.54 करोड़ रुपए मजबूत होकर 6,97,726.75 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2,852.62 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 9,83,140.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
आलोच्य सप्ताह के दौरान बीते गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। रिलांयस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण कभी 10 लाख करोड़ रुपए के पार गया है। हालांकि शुक्रवार को कारोबार के समाप्त होने तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,83,140.16 करोड़ रुपए पर आ गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,576.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,40,777.38 करोड़ रुपए और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,192.37 करोड़ रुपए चढ़कर 2,96,367.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
हालांकि इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,698.01 करोड़ रुपए कम होकर 7,70,252.01 करोड़ रुपए पर तथा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,557.16 करोड़ रुपए गिरकर 3,02,747 करोड़ रुपए पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आईटीसी और इंफोसिस का स्थान रहा।