Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. टॉप 10 में से 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.35 लाख करोड़ रुपये घटा

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.35 लाख करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल 1,35,162.15 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 28, 2018 12:04 IST
Eight of top 10 companies suffer Rs 1.35 lakh crore hit in market cap | PTI File- India TV Paisa

Eight of top 10 companies suffer Rs 1.35 lakh crore hit in market cap | PTI File

मुंबई: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल 1,35,162.15 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स करीब 3 प्रतिशत टूटा। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है। पिछले सप्ताह TCS, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में कमी आई जबकि केवल 2 बड़ी कंपनियों HDFC और ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।

बाजार पूंजीकरण की लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी TCS की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 44,071.8 करोड़ रुपये घटकर 6,75,279.15 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,097.6 करोड़ रुपये गिरकर 6,62,180.42 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का पूंजीकरण 21,447.9 करोड़ रुपये कम होकर 2,76,737.95 करोड़ रुपये पर आ गया। ITC का बाजार मूल्यांकन 9,549.33 करोड़ रुपये गिरकर 3,43,592.12 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 11,378.9 करोड़ रुपये घटकर 2,21,419.02 करोड़ रुपये रह गया।

कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 7,709.87 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की हैसियत 4,058.72 करोड़ रुपये घटकर क्रमश: 2,21,044.81 करोड़ रुपये और 3,37,782.64 करोड़ रुपये रह गई। HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 848.14 करोड़ रुपये कम होकर 5,33,294.35 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं, दूसरी ओर HDFC का बाजार पूंजीकरण 6,886.95 करोड़ रुपये बढ़कर 2,92,206.11 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का पूंजीकरण 117.47 करोड़ रुपये चढ़कर 2,02,759.47 करोड़ रुपये हो गया।

शीर्ष 10 कंपनियों में TCS बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक का स्थान रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले सप्ताह 966.32 अंक यानी 3 प्रतिशत गिरकर 33,349.31 अंक पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement