नई दिल्ली। देश की दस शीर्ष कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 66,707.68 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे अधिक फायदे में रही। समीक्षाधीन सप्ताह में RIL का बाजार पूंजीकरण 34,790.41 करोड़ रुपए बढ़कर 3,83,619.01 करोड़ रुपए हो गया।
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में TCS, एचडीएफसी बैंक व ONGC सहित आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा जबकि ITC व HDFC के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
यह भी पढ़ें : मौजूदा योजनाओं को वापस लेने के बाद ही लागू होगी यूनीवर्सल बेसिक इनकम स्कीम, सरकार नहीं उठा सकती सबका बोझ
TCS और कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा
- TCS का बाजार पूंजीकरण 14,482.65 करोड़ रुपए बढ़कर 4,88,991.25 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 7,417.85 करोड़ रुपए बढ़कर 2,03,913.39 करोड़ रुपए हो गया।
- HDFC बैंक का मार्केट कैप 4,489.79 करोड़ रुपए बढ़कर 3,56,803.72 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,147.64 करोड़ रुपए बढ़कर 2,31,773.20 करोड़ रुपए हो गया।
- वहीं ONGC का बाजार पूंजीकरण 1,732.49 करोड़ रुपए बढ़कर 2,51,082.25 करोड़ रुपए व SBI का बाजार पूंजीकरण 1,355.5 करोड़ रुपए बढ़कर 2,15,683.30 करोड़ रुपए हो गया।
- IOC का बाजार मूल्यांकन 291.35 करोड़ रुपए बढ़कर 1,87,000.90 करोड़ रुपए हो गया।
यह भी पढ़ें :बड़े आर्थिक आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा, विधानसभा चुनावों के रूझान का भी दिखेगा असर
ITC और HDFC के मार्केट कैप में आई गिरावट
- वहीं इस रुख के उलट ITC का बाजार पूंजीकरण 2,997.65 करोड़ रुपए घटकर 3,22,305.37 करोड़ रुपए रह गया जबकि HDFC का बाजार पूंजीकरण 2,688.15 करोड़ रुपए घटकर 2,19,667.33 करोड़ रुपए रहा।
- आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से TCS पहले स्थान पर रही।
- इसके बाद क्रमश: RIL, HDFC बैंक, ITC, ONGC, इन्फोसिस, HDFC, SBI, CIL व IOC है।
- बीते सप्ताह BSE के सेंसेक्स में 424.22 अंक या 1.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 117.80 अंक या 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा।