नई दिल्ली। सेंसेक्स की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 96,602 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। एचडीएफसी सबसे अधिक लाभ में रही। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस को छोड़कर अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ।
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी लि. का मार्केट कैप 21,224.26 करोड़ रुपे बढ़कर 2,17,267.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईओसी की बाजार हैसियत में 15,151.03 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 1,86,491.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,399.53 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,30,409.87 करोड़ रुपए रहा।
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 13,911.22 करोड़ रुपए बढ़कर 4,64,636.76 करोड़ रुपए और एसबीआई का 12,032.31 करोड़ रुपए बढ़कर 2,06,878.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 9,175.77 करोड़ रपये बढ़कर 2,62,503.83 करोड़ रुपए तथा कोल इंडिया का 8,100.67 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 1,96,650.72 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,607.26 करोड़ रुपए बढ़कर 3,12,247.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
दूसरी ओर इंफोसिस की बाजार हैसियत 1,527.47 करोड़ रुपए घटकर 2,16,406.64 करोड़ रुपए पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 154.91 करोड़ रुपए घटकर 3,32,540.38 करोड़ रुपए पर आ गई।
शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोल इंडिया और आईओसी का स्थान रहा।
बीते सप्ताह सेंसेक्स 847.96 अंक (3.13 प्रतिशत) चढ़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 291.90 अंक (3.49 प्रतिशत) की बढ़त दर्ज हुई।