नई दिल्ली। सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,653.59 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) और इंफोसिस को छोड़कर अन्य कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और HDFC सहित कुल 8 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह घटा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 22,385.57 करोड़ रुपए घटकर 4,95,300.50 करोड़ रुपए पर आ गया।
यह भी पढ़ें : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में 10% हिस्सा बिक्री को सरकार की मंजूरी, कंपनी ने IPO दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की
समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 13,939.14 करोड़ रुपए घटकर 2,54,358.70 करोड़ रुपए पर आ गया। TCS का मार्केट कैप 12,509.87 करोड़ रुपए घटकर 4,66,511.89 करोड़ रुपए पर आ गया। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 12,094.05 करोड़ रुपए घटकर 3,14,642.67 करोड़ रुपए तथा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 7,035.12 करोड़ रुपए घटकर 2,19,038.28 करोड़ रुपए पर आ गया।
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का मार्केट कैप 6,546.22 करोड़ रुपए घटकर 2,77,658.14 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी बैंक का 5,080.53 करोड़ रुपए घटकर 4,65,907.51 करोड़ रुपए पर आ गया। मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में 3,063.09 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 2,40,852.96 करोड़ रुपए रह गया।
इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान ONGC का मार्केट कैप 7,956.61 करोड़ रुपए घटकर 2,18,999.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 162.28 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,06,441.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : 1 अक्टूबर से बदल गए हैं ये पांच नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर
टॉप 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही। उसके बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, SBI, ONGC तथा इंफोसिस का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 638.72 अंक या दो प्रतिशत नीचे आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.80 अंक या 1.76 प्रतिशत नुकसान में रहा।