नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 86,932.41 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, मारुति सुजुकी इंडिया, ओएनजीसी तथा एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। टॉप 10 में से सिर्फ दो कंपनियों आईटीसी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में ही कमी आई।
समीक्षाधीन सप्ताह में एयरटेल का मार्केट कैप 22,486.25 करोड़ रुपए बढ़कर 2,16,399.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी का मार्केट कैप 12,338.06 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,83,185.15 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का 12,128.03 करोड़ रुपए बढ़कर 2,80,541.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 10,253.62 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 5,98,854.67 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10,234.53 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,73,570.96 करोड़ रुपए रहा।
सप्ताह के दौरान ओएनजीसी के बाजार मूल्यांकन में 10,009.93 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 2,45,563.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह टीसीएस का मार्केट कैप 6,412.86 करोड़ रुपए बढ़कर 5,00,145.92 करोड़ रुपए तथा मारुति का 3,069.13 करोड़ रुपए बढ़कर 2,48,201.06 करोड़ रुपए रहा।
वहीं इस रुख के उलट आईटीसी का मार्केट कैप 4,763.02 करोड़ रुपए घटकर 3,23,403.50 करोड़ रुपए पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,177.45 करोड़ रुपए घटकर 2,67,984.09 करोड़ रुपए रह गया।
टॉप 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी और एयरटेल का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 528.34 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 129.45 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़त रही।
यह भी पढ़ें : SBI में फिक्स डिपॉजिट कराने पर मिलेगा कम ब्याज, बैंक ने ब्याज दरों में की 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती
यह भी पढ़ें : एयरटेल का नया 4जी प्लान, एक बार रीचार्ज कराने पर सालभर फ्री वॉयस कॉलिंग और 300 जीबी डाटा