Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू और वैश्विक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, डॉलर की कमजोरी से बाजार धारणा होगी मजबूत

घरेलू और वैश्विक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, डॉलर की कमजोरी से बाजार धारणा होगी मजबूत

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह बाजार की चाल तय करेंगे।

Manish Mishra
Updated on: January 01, 2017 16:41 IST
Week Ahead : घरेलू और वैश्विक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, डॉलर की कमजोरी से होगा लाभ- India TV Paisa
Week Ahead : घरेलू और वैश्विक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, डॉलर की कमजोरी से होगा लाभ

नई दिल्ली। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह बाजार की चाल तय करेंगे। वहीं बजट में कर में छूट दिए जाने की उम्मीद और डॉलर की कमजोरी नए साल में बाजार धारणा पर सकारात्मक असर डालेंगे। विदेशी निवेशक शुद्ध बिकवाल बने रहेंगे और छुट्टी के मिजाज के कारण बाजार के कारोबार में सुस्ती रहने की उम्मीद है। इस बीच चालू सप्ताह से नकदी की दिक्कतें कम होने की उम्मीद है जिससे शेयर बाजार में अल्पावधि में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में 71,964 करोड़ रुपए की वृद्धि, सबसे अधिक लाभ में ITC

जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा

विदेशी संस्थागत निवेशक शेयरों में शुद्ध बिकवाल बने रहे लेकिन वे निवेशकों के निवेश को रोक पाने में नाकामयाब रहे। आगामी बजट और पुराने नोट जमा कराने की समय-सीमा समाप्त होने से बाजार में कुछ राहत आ सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए देश के टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स

Credit Cards In India

1 (119)IndiaTV Paisa

2 (111)IndiaTV Paisa

3 (111)IndiaTV Paisa

4 (111)IndiaTV Paisa

5 (104)IndiaTV Paisa

6 (55)IndiaTV Paisa

पिछले सप्‍ताह रही बाजार में तेजी

  • 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 अंक के स्तर से उपर बना रहा।
  • बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 585.76 अंक अथवा 2.24 प्रतिशत और 200.05 अंक अथवा 2.50 प्रतिशत की तेजी रही।

इन आंकड़ों पर रहेंगी निगाहें

  • इस सप्ताह जो वृहद आर्थिक आंकड़े आयेंगे उसमें निक्‍केई मैन्‍युफैक्‍चरिंग पीएमआई और निक्‍केई सर्विसेज पीएमआई शामिल हैं।
  • इसके अलावा वैश्विक तेल भंडार के आंकड़े, अमेरिकी रोजगार आंकड़े तथा एफओएमसी बैठक के मिनट्स का ब्योरा आएगा जिससे बाजार की चाल तय होगी।

यह भी पढ़ें : 50 दिन में 1061 छापे, पकड़ में आया देश भर से 4313 करोड़ रुपए का कालाधन

आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्‍वेस्टमेंट के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबिनाश कुमार सुधांशु ने कहा

नोटबंदी का असर बाजार के लाभ को प्रभावित करता रहेगा। क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की धारणा जो प्रभावित हुई है उसे बदलने में दो से तीन तिमाही का समय लग सकता है।

लगातार तीसरे महीने एफपीआई ने की शेयर बाजार से निकासी, दिसंबर में निकाले 4 अरब डॉलर

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने दिसंबर में भारतीय पूंजी बाजार से चार अरब डॉलर की भारी निकासी की है।
  • इससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।
  • यह लगातार तीसरा महीना है जबकि एफपीआई ने निकासी की है।

ज्‍यादातर विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट से निकाले पैसे

  • ज्‍यादातर विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट से पैसों की निकासी की है।
  • इस साल अभी तक FPI शेयरों में 20,566 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं जबकि उन्‍होंने डेट मार्केट से 43,645 करोड़ रुपए की निकासी की है।
  • इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 23,080 करोड़ रुपए रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement