Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध जारी, ज्वैलर्स ने 10 दिनों से नहीं खोली दुकानें

आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध जारी, ज्वैलर्स ने 10 दिनों से नहीं खोली दुकानें

आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध। इसके कारण दिल्ली के ज्वैलर्स ने बीते एक हफ्ते से अपनी दुकानें नहीं खोली हैं। विभाग ने 10 नवंबर को सर्वे अभियान चलाया था।

Dharmender Chaudhary
Updated on: November 20, 2016 13:31 IST
Demonetisation effect: आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध जारी, ज्वैलर्स ने 10 दिनों से नहीं खोली दुकानें- India TV Paisa
Demonetisation effect: आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध जारी, ज्वैलर्स ने 10 दिनों से नहीं खोली दुकानें

नई दिल्ली। आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध अभी भी जारी है। इसके कारण दिल्ली के ज्वैलर्स ने बीते एक हफ्ते से अपनी दुकानें नहीं खोली हैं। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की थी। इसके बाद आयकर विभाग ने अवैध तरीके से मुनाफा कमाने और टैक्स चोरी की खबरों के बाद 10 नवंबर को सर्वे अभियान चलाया था। इसके विरोध में करीब 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान बंद रहे।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में सोने का आयात हुआ दोगुना, 3.5 अरब डॉलर पर पहुंचा    

  • आयकर विभाग का सर्वे अभियान दरीबां कलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम चार स्थानों पर चलाया गया।
  • बीते सप्ताह सरकार ने काले धन पर अंकुश लगाने के प्रयास के तहत 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया।
  • अधिकांश आभूषण विक्रेताओं के शोरूम 11 नवंबर से बंद हैं।

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय के खुफिया प्रकोष्ठ केन्द्रीय उत्पादशुल्क खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) के अधिकारियों ने उक्त व्यापारियों से सोने की बिक्री का ब्योरा मांगते हुए उन्हें नोटिस भेजा है। व्यापारियों द्वारा नोटबंदी के बाद उनके पास रखे गए स्टॉक तथा बिक्री का ब्योरा देने को कहा गया है।

  • इन सबके बीच शुक्रवार को मुंबई के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 445 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
  • चांदी 935 रुपए की गिरावट के साथ 42,000 रुपए प्रति किलो के नीचे फिसल गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement