Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रक्षा कंपनियों के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की तेजी, FDI नियमों मे नरमी का असर

रक्षा कंपनियों के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की तेजी, FDI नियमों मे नरमी का असर

सरकार ने ऑटोमैटिक रूट से FDI की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी करने का ऐलान किया है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 18, 2020 12:22 IST
Defence stock surge
Photo:AP

Defence stock surge

नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। सरकार ने कहा है कि वह रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को आसान बनाकर ऑटोमेटिक रूट से 74 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देगी, जिसके बाद यह तेजी हुई। बाजार की कमजोर स्थिति के बावजूद बीएसई में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 10 फीसदी,  भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 5.53 फीसदी, बीईएमएल में 5.31 फीसदी, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में 4.93 फीसदी और भारत डायनामिक्स में 4.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

वर्तमान एफडीआई नीति के अनुसार रक्षा उद्योग में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति है, जिसमें स्वचालित मार्ग से 49 प्रतिशत निवेश की इजाजत है, जबकि उससे अधिक निवेश के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि रक्षा क्षेत्र के लिए स्वचालित मार्ग के तहत एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement