Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. OPEC की बैठक से पहले कच्चे तेल में बढ़त, बैठक के नतीजे तय करेंगे क्रूड की दिशा

OPEC की बैठक से पहले कच्चे तेल में बढ़त, बैठक के नतीजे तय करेंगे क्रूड की दिशा

कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है

Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 05, 2020 14:16 IST
OPEC Meet- India TV Paisa

OPEC Meet

नई दिल्ली। आज होने वाली तेल उत्पादक देशों की बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। सऊदी अरब और OPEC के कई देश तेल उत्पादन और घटाने के पक्ष में हैं। उत्पादन में कटौती की संभावनाओं को देखते हुए कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं उत्पादित कच्चे तेल के भंडार में इस हफ्ते आई कमी से भी कीमतों को सहारा मिला है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.3 फीसदी घटकर 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। वहीं WTI क्रूड की कीमत 1.2 फीसदी बढ़कर 47 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गईं। बीते हफ्ते अमेरिकी क्रूड स्टॉक में अनुमान से काफी कम बढ़त देखने को मिली है। हालांकि दूसरी तरफ कच्चे तेल का निर्यात दिसंबर के बाद पहली बार 40 लाख बैरल प्रति दिन के पार पहुंच गया। बाजार के जानकार मान रहे हैं कि कोरोना वायरस के असर की वजह से कच्चे तेल की मांग में असर देखने को मिला है, जिससे कीमतें नीचे आ गई हैं, जिसकी वजह से ओपेक में शामिल सदस्य देशों का एक बड़ा हिस्सा कच्चे तेल के उत्पादन में और कटौती की मांग कर रहा है। 

कटौती पर आज ओपेक देशों की बैठक के बाद शुक्रवार को ओपेक प्लस देशों की बैठक होनी है जिसमें दुनिया के अन्य हिस्सों को बड़े तेल उत्पादक देश शामिल हैं। सऊदी अरब सहित कई अन्य देश रूस को अतिरिक्त तेल कटौती के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि रूस मौजूदा कटौती को ही अगली तिमाही तक बढ़ाने की पक्ष में है। सऊदी अरब चाहता है कि 21 लाख बैरल प्रतिदिन की मौजूदा कटौती को न केवल 2020 के अंत तक जारी रखा जाए, साथ ही दूसरी तिमाही में 10 से 15 लाख बैरल प्रतिदिन की अतिरिक्त कटौती की जाए। जानकार मान रहे हैं कि अगर रूस सऊदी अरब की सलाह नहीं मानता तो कीमतों पर नियंत्रण करना संभव नहीं होगा। हालांकि कटौती पर समझौता होने पर कच्चे तेल की कीमतों में आगे बढ़त देखने को मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement