नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले हफ्ते निवेशकों का भरोसा एक बार फिर से लौटता हुआ दिखाई दिया है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल फिर से 150 लाख करोड़ की ओर बढ़ रहा है, इस हफ्ते सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 148.98 करोड़ दर्ज किया गया है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स पर लिस्ट 30 कंपनियों में से 10 सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 83672 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति और SBI को हुआ घाटा
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सबसे ज्यादा लाभ आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ रुपए में कमजोरी की वजह से आईटी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और मारुति सुजुकी को छोड़कर शेष आठ बड़ी कंपनियों की बाजार हैसियत में 83,672.13 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। मारुति सुजुकी और SBI के बाजार पूंजीकरण में कुल मिलाकर 9,771.58 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
TCS ने रिलायंस इंडस्ट्री को पछाड़ा
TCS का बाजार पूंजीकरण 38,534.61 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 6,03,192.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का पूंजीकरण 18,433.83 करोड़ बढ़कर 5,94,728.71 करोड़ रुपये हो गया। प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस की बाजार हैसियत 8,670.94 करोड़ रुपये बढ़कर 2,55,322.96 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार पूंजीकरण 7,370.22 करोड़ बढ़कर 3,05,133.62 करोड़ रुपये हो गया।
किस कंपनी को कितना फायदा
इसी प्रकार, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का बाजार पूंजीकरण 7,186.61 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,34,206.54 करोड़ रुपये और HDFC का पूंजीकरण 1,843.47 करोड़ बढ़कर 3,08,461.50 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक की बाजार हैसियत 1,388.37 करोड़ रुपये और ITC की हैसियत 244.08 करोड़ रुपये बढ़कर क्रमश: 5,00,346.38 करोड़ रुपये और 3,18,288.01 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं, दूसरी ओर SBI का बाजार पूंजीकरण 7,675.14 करोड़ गिरकर 2,24,185.64 करोड़ रुपये जबकि मारुति सुजुकी इंडिया का पूंजीकरण 2,096.44 करोड़ फिसलकर 2,76,054.35 करोड़ रुपये रह गया।
अब ये हैं देश की टॉप 10 कंपनियां
शीर्ष दस कंपनियों में TCS पहले स्थान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ITC, HDFC, HUL, मारुति सुजुकी इंडिया, इंफोसिस, ONGC और SBI का स्थान है। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 565.68 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की तेजी रही जबकि निफ्टी में 149 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की बढ़त रही।