Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन खरीदना होगा अब सस्‍ता, CBEC ने एक प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी को किया खत्‍म

ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन खरीदना होगा अब सस्‍ता, CBEC ने एक प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी को किया खत्‍म

ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन खरीदना अब सस्‍ता हो जाएगा। सरकार ने इस पर लगने वाली एक प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी को खत्‍म कर दिया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: December 01, 2016 20:36 IST
ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन खरीदना होगा अब सस्‍ता, CBEC ने एक प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी को किया खत्‍म- India TV Paisa
ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन खरीदना होगा अब सस्‍ता, CBEC ने एक प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी को किया खत्‍म

नई दिल्‍ली। ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन खरीदना अब सस्‍ता हो जाएगा। सरकार ने इस पर लगने वाली एक प्रतिशत एक्‍साइज ड्यूटी को खत्‍म कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्‍साइज एंड कस्‍टम (CBEC) ने कहा है कि 99.5 फीसदी और इससे अधिक शुद्धता वाले ब्रांडेड सोने के सिक्‍के पर से एक्‍साइज ड्यूटी को खत्‍म कर दिया गया है। ब्रांडेड चांदी के सिक्‍कों पर एक्‍साइज ड्यूटी से छूट जारी रहेगी।

हालांकि, सोने और चांदी के तार से बने ब्रांडेड ओरनामेंट्स पर एक फीसदी एक्‍साइज ड्यूटी पहले की तरह लगती रहेगी। पीसी ज्‍वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर बलराम गर्ग ने कहा कि ब्रांडेड सिक्‍कों पर से एक्‍साइज ड्यूटी खत्‍म कर दी गई है। इन पर पहले एक फीसदी ड्यूटी लगती थी।

यह भी पढ़ें: सोना हुआ 6 महीने में सबसे सस्ता, कीमत 350 रुपए टूटकर 29 हजार पर बंद

  • इस कदम से ब्रांडेड सोने के सिक्‍के सस्‍ते हो जाएंगे और इससे संगठित क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
  • ब्रांडेड गोल्‍ड कॉइन पर एक फीसदी की एक्‍साइज ड्यूटी 2011 में लगाई गई थी।
  • बहुत से ज्‍वैलर्स ब्रांडेड सिक्‍के नहीं बनाते थे इसलिए उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • ऑल इंडिया ज्‍वैलरी फेडरेशन के पूर्व अध्‍यक्ष बछराज बामलवा ने कहा कि हम इस कदम का स्‍वागत करते हैं।
  • एमएमटीसी-पैंप गोल्‍ड कॉइन का निर्माण करती है और इस पर एक फीसदी एक्‍साइज ड्यूटी लगती थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement