Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से 61 कंपनियां होंगी डीलिस्‍ट, 29 मई से इनके शेयरों में नहीं होगा कारोबार

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से 61 कंपनियां होंगी डीलिस्‍ट, 29 मई से इनके शेयरों में नहीं होगा कारोबार

प्रमुख शेयर बाजार बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) अपने यहां करीब 13 वर्ष से निलंबित 61 कंपनियों के शेयरों को 29 मई से डीलिस्‍ट करेगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 25, 2017 20:31 IST
बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से 61 कंपनियां होंगी डीलिस्‍ट, 29 मई से इनके शेयरों में नहीं होगा कारोबार
बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज से 61 कंपनियां होंगी डीलिस्‍ट, 29 मई से इनके शेयरों में नहीं होगा कारोबार

नई दिल्ली। प्रमुख शेयर बाजार बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) अपने यहां करीब 13 वर्ष से निलंबित 61 कंपनियों के शेयरों को 29 मई से डीलिस्‍ट करेगा।

बीएसई ने आज एक नोटिस में अपने कारोबारी सदस्यों को सूचित किया है कि ये 61 कंपनियां 13 वर्ष से ज्यादा समय से निलंबित हैं। इसलिए सेबी शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त विनिमयन-2009 के तहत 29 मई 2017 से इन कंपनियों की सूचीबद्धता को समाप्त कर रही है।

नियम के अनुसार इनके प्रवर्तकों को सार्वजनिक शेयरधारकों के पास पड़े शेयरों को उचित मूल्य पर खरीदना होगा। इस मूल्य का निर्धारण सेबी कराएगा। इन कंपनियों के प्रवर्तकों को और पूर्णकालिक निदेशकों और समूह की दूसरी कंपनियों पर शेयर बाजार में कदम रखने की 10 साल तक पाबंदी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement