Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स में 250 से ज्यादा अंकों की मजबूत, निफ्टी 12 हजार के पार

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स में 250 से ज्यादा अंकों की मजबूत, निफ्टी 12 हजार के पार

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़कर 40,865.99 तक पहुंच गया।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 13, 2019 11:18 IST
BSE Sensex rises over 250 points on strong global cues

BSE Sensex rises over 250 points on strong global cues

मुंबई। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से संबंधित सकारात्मक खबरों तथा ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की संभावित जीत से वैश्विक स्तर पर अनुकूल माहौल रहा। इसके कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की तेजी रही। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 244.04 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,825.75 अंक पर चल रहा था। एक समय इसने 284 अंक की बढ़त बना ली थी। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 66.20 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,038 अंक पर चल रहा था। 

शुरुआती सत्र में 284 अंक चढ़ने के बाद, सेंसेक्स 244.04 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 40,825.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार, निफ्टी 66.20 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,038 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 3.78 प्रतिशत की तेजी रही। इसके साथ ही वेदांता, येस बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी में चल रही थीं। इनसे इतर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और सन फार्मा गिरावट में चल रही थीं। बुधवार को सेंसेक्स 169.14 अंक तथा निफ्टी 61.65 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। 

कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला। अमेरिका और चीन के व्यापार सौदे के करीब पहुंचने की खबरों से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल है। इसके अलावा ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के पुन: प्रधानमंत्री बनने की संभावना ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूती दी। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को एफपीआई ने 683.83 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.69 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में तेजी आई है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण की ट्रेड डील पर सहमति बन गई है, इससे दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर फिलहाल थम जाएगा।  

शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला। इसके कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 70.50 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के व्यापार सौदे के करीब पहुंच जाने की खबरों से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। गुरुवार को रुपया 70.83 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 269.32 अंक और निफ्टी 72.95 अंक की तेजी में चल रहा था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को एफपीआई ने 683.83 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.66 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement