Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक साल से कम में BSE Sensex ने किया 50,000 से 60,000 का सफर पूरा, एक लाख के लिए शुरू हुई चर्चा

एक साल से कम में BSE Sensex ने किया 50,000 से 60,000 का सफर पूरा, एक लाख के लिए शुरू हुई चर्चा

यह साल अब तक तेजड़ियों का रहा है, क्योंकि बाजारों ने कई ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाए। इस साल अब तक सेंसेक्स 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 24, 2021 13:14 IST
BSE Sensex risen from 50000 to 60000 milestone in less than a year, at 100000 Predictions start
Photo:ASHISH CHAUHAN@TWITTER

BSE Sensex risen from 50000 to 60000 milestone in less than a year, at 100000 Predictions start

नई दिल्‍ली। एक रोमांचक यात्रा में, बीएसई सेंसेक्‍स (BSE Sensex) अपनी तेज रफ्तार के साथ एक साल से कम समय में ही 50,000 से 60,000 के आंकड़े तक पहुंच गया है। और अब इसके साथ ही, इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि बेंचमार्क इंडेक्‍स जल्‍द ही एक लाख के आंकड़ें तक पहुंच जाएगा। शेयर बाजार के कारोबारी मौजूदा बाजार की तेजी को लेकर बहुत उत्‍साहित हैं।  

प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स को इस साल जनवरी में 50,000 से शुक्रवार को पहली बार 60,000 का आंकड़ा पार करने में सिर्फ आठ महीने लगे। सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को पहली बार 50,000 अंक के आंकड़े को पार किया था। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि सभी चिंताओं को पीछे छोड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी का दौर जारी है, जहां सेंसेक्स ने 60,000 के स्तर को पार कर लिया। हम वर्ष 2003-2007 की तरह ही तेजी के बाजार में हैं, और इसके अगले 2-3 साल तक जारी रहने की संभावना है।

छोटी अवधि में आ सकती है गिरावट

संतोष मीणा ने कहा कि अगले 2-3 साल तक जारी रहने वाली इस तेजी में हालांकि छोटी अवधि में सुधारात्मक गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता। यह साल अब तक तेजड़ियों का रहा है, क्योंकि बाजारों ने कई ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाए। इस साल अब तक सेंसेक्स 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

ठोस आर्थिक सुधार कर रहे हैं उत्‍साहित

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि एवरग्रैंड ऋण संकट को लेकर आशंकाएं कम होने के बाद सेंसेक्स ने 60 हजार अंक का आंकड़ा पार किया, हालांकि बाजार में दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं पर नजर बनाए रखनी चाहिए। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के सीईओ (रिटेल) संदीप भारद्वाज ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में ठोस आर्थिक सुधार और लगातार वृद्धि की उम्मीदें तेजड़ियों को उत्साहित कर रही हैं। 

आर्थिक गतिविधियों में सुधार बनी नई उम्‍मीद

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड के एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बहुत अधिक वैल्‍यूएशन को देखते हुए, कोई भी रुक-रुक होने वाली अस्थिरिता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हालांकि हम आर्थिक गतिविधियों में सुधार और कॉरपोरेट अर्निंग बेहतर होने के कारण आगे भी सकारात्‍मक गति जारी रहने की उम्‍मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta और Kia Seltos के टक्‍कर में लॉन्‍च हुई Volkswagen Taigun, कीमत है 10.49 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें: सोना खरीदने की योजना बनाने वालों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट

यह भी पढ़ें: इस कंपनी के IPO ने भारत में 500 लोगों को बनाया करोड़पति, इनमें से 70 की उम्र है 30 साल से कम

यह भी पढ़ें: आज सोने की कीमतों में हुआ अचानक बदलाव, जानिए 10 ग्राम के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement