Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. देश में 2 कोरोनावायरस पीडि़त मिलने की खबर के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1200 अंक लुढ़का

देश में 2 कोरोनावायरस पीडि़त मिलने की खबर के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1200 अंक लुढ़का

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लिवाली निकलने से 750 अंक ऊपर रहा।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: March 02, 2020 15:20 IST
BSE Sensex, NSE Nifty- India TV Paisa

BSE Sensex NSE Nifty on 2nd March 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के दो नए मामले पता चलने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। सोमवार को कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान सेंसेक्स में आज के ऊपरी स्तरों से लगभग 1200 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को 38,910.95 अंक पर सेंसेक्स की शुरूआत हुई लेकिन शेयर बाजार में दोपहर बाद फिर से तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 482.70 अंक यानि 1.26 प्रतिशत लुढ़ककर 37,814.59 पर पहुंच गया। 

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के खौफ से सहमा भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज यानि सोमवार (2 मार्च 2020) को सुधार के साथ खुला। ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट के आंकड़े आने के बाद और बजट सत्र के दूसरे चरण की आज शुरुआत के चलते शेयर बाजार में भी इसका असर दिख रहा है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लिवाली निकलने से 750 अंक ऊपर रहा।

सेंसेक्स में वजन रखने वाले प्रमुख शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में मजबूती रही। शुरुआती कारोबार में 785 अंक चढ़ने के बाद बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 449.56 अंक यानी 1.17 प्रतिशत ऊंचा रहकर 38,746.85 अंक पर चल रहा था।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 120.05 अंक यानी 1.07 प्रतिशत बढ़कर 11,321.80 अंक पर रहा। सूचकांक में बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, टाइटल और इन्फोसिस के शेयर मूल्यों में तीन प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ कोटक बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा जापान का निक्की, हांगकॉंग का हेनसेंग समेत विदेश के प्रमुख बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 72.04 पर पहुंच गया।

sensex

sensex

सेंसेक्स के 30 में से 29 इंडेक्स हरे निशान यानि तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो बिक्री के आंकड़े आने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 456 अंक यानि 0.09 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है, बाकी 50 में से 49 इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।  

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (28 फरवरी 2020) को सेंसेक्स 1448.37 अंक गिरकर 38297.29 अंकों पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 24 अगस्त 2015 को सेंसेक्स में 1624 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी में 3.56% की गिरावट आई। निफ्टी 414.10 अंक नीचे गिरकर 11219.20 अंकों पर पहुंच गया। पिछले छह दिनों में सेंसेक्स करीब 7 फीसदी गिर चुका है। 

डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे बढ़कर 74.04 पर पहुंचा

वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डालर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में शुरुआत तेजी के साथ होने के बाद स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे चढ़कर 72.04 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को 72.09 रुपये प्रति डालर पर खुला। इसके बाद इसमें कुछ और मजबूती आई और यह 72.04 रुपये पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले यह 20 पैसे ऊंचा रहा। घरेलू मुद्रा हालांकि, इस मजबूती को बरकरार नहीं रख पाई और बाद में 72.18 रुपये प्रति डालर पर आ गई। इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को डालर- रुपये की विनिमय दर 72.24 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि कोरोना वायरस फैलने का दुनिया भर में निवेशकों पर असर बरकरार है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,000 के पार पहुंच गई। इस दौरान चीन में 42 और लोगों की बीमारी से मौत हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement