Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Coronavirus के लपेटे में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 1025 अंक लुढ़का, निफ्टी 11 हजार से नीचे

Coronavirus के लपेटे में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 1025 अंक लुढ़का, निफ्टी 11 हजार से नीचे

कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर वैश्विक बाजार के साथ ही भारतीय बाजारों में भी साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस ने अब भारतीय शेयर को पूरी तरह से अपने लपेटे में ले लिया है।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: March 06, 2020 13:21 IST
BSE Sensex, NSE Nifty - India TV Paisa

BSE Sensex NSE Nifty 

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर वैश्विक बाजार के साथ ही भारतीय बाजारों में भी साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है और इसी वजह से भारतीय शेयर बाजार भी धरातल पर आ गए हैं। इसके अलावा भारतीय बाजारों पर येस बैंक के घटनाक्रम का असर भी देखने को मिल रहा है। ​कोरोना वायरस ने अब भारतीय शेयर बाजार को पूरी तरह से अपने लपेटे में ले लिया है।

आज शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में 2020 की अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है। येस बैंक पर आरबीआई की पाबंदी का असर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रहा है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार (6 मार्च 2020) को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,459.52 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 37,011.09 पर खुला वहीं निफ्टी 362.30 अंकों का गोता लगाकर 10,906.70 पर खुला।

दोपहर 1 बजकर 17  मिनट पर सेंसेक्स 1025.50 अंक (2.67 प्रतिशत) गिरावट के साथ 37,445.11 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं इसी समय निफ्टी 270.45 अंक (2.40 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 10,998.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

Sensex  

सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 1035.89 (2.69 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 37,434.72 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 30 इंडेक्स लाल निशान यानि घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 328.85 अंक (2.92 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 10,940.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एक तरफ कोरोना वायरस के कहर से अभी बाजार ठीक से उबर भी नहीं पाया था कि येस बैंक पर आरबीआई की पाबंदियों ने शेयर बाजार में सनसनी फैला दी है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया 65 पैसे बढ़कर 73.99 पर खुला।

येस बैंक के शेयर का आज दाम 27.65 रुपए है, जबकि येस बैंक के शेयरों में 24.97 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। येस बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसंड बैंक आदि के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement