Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI एमपीसी बैठक से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 12,000 के पार

RBI एमपीसी बैठक से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 12,000 के पार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले आज गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है।

Written by: India TV Business Desk
Published : February 06, 2020 9:53 IST
BSE Sensex, Nse Nifty, share Market, Stock Market, RBI policy rate cut

BSE Sensex Nse Nifty share Market Stock Market Live Update

नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले आज गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। आरबीआई इस बैठक में प्रमुख ब्याज दर में कटौती को लेकर फैसला ले सकता है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 115.20 अंकों की तेजी के साथ 41,257.86 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी  43.50 अंक चढ़कर 12,132.65 के पार कारोबार करता दिखाई दिया। सेंसेक्स के 30 में से 27 इंडेक्स हरे निशान के साथ तेजी पर कारोबार कर रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक गुरुवार सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 162.26 अंको (0.39 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 41,304.92 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.80 अंकों (0.40 प्रतिशत) के उछाल के साथ 12,137.95 के स्तर कारोबार करता रहा है। 

गौरतलब है कि आम बजट 2020-2021 के बाद अब सभी की निगाहें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की आज चालू वित्त वर्ष की अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा पर टिकी हुई हैं। 4 से 6 फरवरी तक चली समीक्षा बैठक के बाद वित्त वर्ष 2019-20 के लिए छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा इस वित्त वर्ष की आखिरी समीक्षा होगी। गौरतलब है कि यह समीक्षा ऐसे समय आएगी जब आर्थिक वृद्धि में नरमी बरकार है लेकिन मुद्रास्फीति बढ़ रही है। वहीं, जीडीपी अपने 6 साल के निचले स्तरों पर है और दिसंबर 2019 में रिटले इनफ्लेशन 7.35 फीसदी पर पहुंच गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement