मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत शुक्रवार को नरमी के साथ हुई, लेकिन लिवाली बढ़ने से बाजार संभला और प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,500 तक उछला जबकि निफ्टी 12,200 के ऊपर तक चढ़ा। दोनों प्रमुख सूचकांकों में सत्र के आरंभिक घंटे के दौरान हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 51.35 अंकों की बढ़त के साथ 41,437.75 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 23.15 अंकों की बढ़त के साथ 12,203.50 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले मामूली गिरावट के साथ 41,377.04 पर खुला और 41,500.11 तक उछला। इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 41,275.60 रहा जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,386.40 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 12,174.55 पर खुला और 12,220.85 तक उछला। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,149.65 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 12,180.15 पर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर
चीन में नये विषाणु के प्रसार को लेकर निवेशकों के सतर्क रहने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे लुढ़ककर 71.31 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि कच्चा तेल में तेजी तथा घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने से भी रुपये पर दबाव रहा। हालांकि विदेशी निवेशकों के निवेश से रुपए को कुछ समर्थन मिला। गुरुवार को घरेलू मुद्रा 71.26 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
खबरों के अनुसार, चीन में कोरोनावायरस के प्रसार से अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 830 हो चुकी है। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.08 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत तथा निफ्टी 0.15 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,352.13 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।