Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Update: सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी ने फिर 9,000 का स्तर हासिल किया

Share Market Update: सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी ने फिर 9,000 का स्तर हासिल किया

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 900 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई वित्त, आईटी और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों ने की।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : April 09, 2020 10:55 IST
BSE Sensex, NSe Nifty, Share Market

BSE Sensex NSe Nifty on 9 April 2020

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 900 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई वित्त, आईटी और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों ने की। कोरोना वायरस महामारी के अपने चरम पर पहुंचने और आगे स्थितियों में सुधार के अनुमानों के चलते दुनिया भर शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 76.11 पर खुला। 

सेंसेक्स 30,847.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 925.67 अंक या 3.10 प्रतिशत बढ़कर 30,819.63 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 270.05 अंक या 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,018.80 पर था। सेंसेक्स में एचडीएफसी सबसे अधिक पांच प्रतिशत बढ़ा, जिसके बाद मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक रहे।

सेंसेक्स में एकमात्र एचयूएल में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 173.25 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 29,893.96 पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.45 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,748.75 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,943.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कोरोना को मात देने की उम्मीदों से उछला अमेरिकी शेयर बाजार

कोरोना महामारी को मात देने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजारों बीते सत्र में तेजी आई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाउ जोंस इंडस्टिरयल एवरेज बुधवार को 779.71 अंकों यानी 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 23,433.57 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी 90.57 अंकों यानी 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,749.98 पर बंद हुआ। नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 203.64 अंकों यानी 2.58 फीसदी की तेजी के साथ 8,990.90 पर बंद हुआ। 

जानकारों के मुताबिक, अस्थिरता का रूझान बना रहा लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम कसने की उम्मीदों से बाजार में उछाल आया। बाजार को राजनीतिक गलियारे के घटनाक्रम से भी सपोर्ट मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर आगामी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर जो बिडेन की राह सुगम बनने से बाजार में उत्साह था क्योंकि बिडेन को वाल स्टरीट का हितैषी माना जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement