नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला लेकिन प्रो-ओपनिंग की तेजी बाजार में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा आगामी आम बजट को लेकर उम्मीदों से ही कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 328.50 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 42,273.87 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 78.15 अंक उछलकर 12,430.50 के स्तर पर खुला।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स 141.48 अंक (0.34) लुढ़ककर 41,803.89 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी 57.05 अंक (0.46 प्रतिशत) कमजोर होकर 12,295.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 20 इंडेक्स लाल निशान पर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स करीब 210.35 अंक लुढ़ककर 41,735.02 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया सोमवार को 4 पैसे टूटकर 71.12 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की कमजोरी के साथ 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था।