Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Update: सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 100 अंक टूटा

Share Market Update: सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 100 अंक टूटा

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से कमजोरी कारोबारी रूझान के कारण घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: April 16, 2020 10:50 IST
BSE Sensex, NSE Nifty, share market Live Update - India TV Paisa

BSE Sensex NSE Nifty fall share market Live Update on April 16 

मुंबई़। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गुरूवार को कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से कमजोरी कारोबारी रूझान के कारण घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 241.94 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 30137.87 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 74.35 अंकों यानी 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 8850.95 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 284.30 अंकों की गिरावट के साथ और 30095.51 पर खुला और 30016.17 तक लुढ़का। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी भी पिछले सत्र से 74.05 अंकों की कमजोरी के साथ 8851.25 पर खुला और 8821.90 तक गिरा।

शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे गिरकर नये रिकॉर्ड निचले स्तर पर

घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने तथा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे गिरकर रिकॉर्ड नये निचले स्तर पर रहा। रुपया नरमी के साथ 76.75 प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में 36 पैसे गिरकर 76.80 प्रति डॉलर पर आ गया। यह इसका नया सर्वकालिक निचला स्तर है। 

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे हैं। ऐसे में डॉलर की खरीद बढ़ने से अन्य मुद्राओं पर दबाव है। रुपया बुधवार को 76.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में 1,358.66 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कच्चा तेल 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.09 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement