मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने पहले 100 अंकों की बढ़त ली लेकिन जल्द ही वह नीचे चला गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक करीब 9 बजककर 58 मिनट पर सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 37,722.93 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी करीब 32.7 अकों की गिरावट के बाद 11,219.45 पर व्यापार कर रहा है। टीसीएस और इंफोसिस जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई है।
बता दें कि शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहा था। हालांकि, बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में गिरावट मामूली रही। जुलाई माह के वायदा एवं विकल्प अनुबंध का सत्र समाप्त होने से भी बाजार में सीमित घटबढ़ रही।