नई दिल्ली/मुंबई। क्रेडिड रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने नजरिए को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है, जिसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज शुक्रवार को घरेली शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 12,000 के नीचे खुला। शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 30 पैसे की गिरावट के साथ 71.27 पर कारोबार शुरू हुआ।
घरेलू शेयर बाजारों में चल रही तेजी पर मूडीज की रेटिंग ने ब्रेक लगा दिया और यह गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.30 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 40,551.44 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.25 अंक (0.24 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 11,983.80 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में बैंकिंग, पीएसयू, टेलीकॉम, मेटल शेयरों पर दबाव बना हुआ है।
गौरतलब है कि मूडीज के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में जोखिम बढ़ गया है, जिस कारण उसने अर्थव्यवस्था की रेटिंग नकारात्मक कर दी है। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी।