Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मूडीज के रेटिंग घटाने से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,000 से नीचे

मूडीज के रेटिंग घटाने से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,000 से नीचे

क्रेडिड रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने नजरिए को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है, जिसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: November 08, 2019 11:08 IST
Sensex- India TV Paisa

Sensex

नई दिल्ली/मुंबई। क्रेडिड रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अपने नजरिए को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है, जिसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज शुक्रवार को घरेली शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 12,000 के नीचे खुला। शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 30 पैसे की गिरावट के साथ 71.27 पर कारोबार शुरू हुआ।

घरेलू शेयर बाजारों में चल रही तेजी पर मूडीज की रेटिंग ने ब्रेक लगा दिया और यह गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.30 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 40,551.44 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.25 अंक (0.24 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 11,983.80 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में बैंकिंग, पीएसयू, टेलीकॉम, मेटल शेयरों पर दबाव बना हुआ है।

गौरतलब है कि मूडीज के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में जोखिम बढ़ गया है, जिस कारण उसने अर्थव्यवस्था की रेटिंग नकारात्मक कर दी है। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement