Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. BSE का M-Cap हुआ 1700 अरब डॉलर, दुनिया के टॉप-10 शेयर बाजारों में हुआ शामिल

BSE का M-Cap हुआ 1700 अरब डॉलर, दुनिया के टॉप-10 शेयर बाजारों में हुआ शामिल

न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज 19,300 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के साथ पहले स्थान पर है। वहीं नैसडैक 13,800 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 20, 2020 10:26 IST
BSE ranks among 10 most valued exchanges in the world- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

BSE ranks among 10 most valued exchanges in the world

नई दिल्‍ली। प्रमुख शेयर बाजार बीएसई अपने मंच पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े एक्सचेंज में शामिल हो गया है। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के ताजा आकड़े से यह पता चला है। बीएसई (पूर्व में बंबई शेयर बाजार) 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के साथ शीर्ष 10 शेयर बाजारों में 10वें स्थान पर है।

सूची में न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज 19,300 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के साथ पहले स्थान पर है। वहीं नैसडैक 13,800 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत का पहला सूचीबद्ध शेयर बाजार देश के प्रमुख शेयर बाजारों में से एक है। इससे 5 करोड़ से अधिक पंजीकृत निवेशक जुड़े हैं। इसके मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स पर शेयर बाजार सूचकांक में प्रमुखता से नजर रखी जाती है।

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के अनुसार टोक्‍यो स्टॉक एक्सचेंज सूची में 5,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे, जबकि शंघाई स्टॉक एक्सचेंज 4,900 अरब डॉलर के एम कैप के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज पांचवें (4,400 अरब डॉलर एमकैप), यूरो नेक्स्ट 3,900 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ छठे, शेनझेन 3,500 डॉलर के एमकैप के साथ सातवें और लंदन स्टॉक एक्कसचेंज 3,200 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है। टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज 2,100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ नौवें स्थान पर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement