Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 17 कंपनियों के शेयर प्रतिबंधित कारोबार की श्रेणी में रखेगा BSE, नहीं किया था सूचीबद्धता नियमों का पालन

17 कंपनियों के शेयर प्रतिबंधित कारोबार की श्रेणी में रखेगा BSE, नहीं किया था सूचीबद्धता नियमों का पालन

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE 17 कंपनियों के शेयर 29 मई से प्रतिबंधित कारोबार श्रेणी में रखेगा।

Manish Mishra
Published on: May 21, 2017 12:31 IST
17 कंपनियों के शेयर प्रतिबंधित कारोबार की श्रेणी में रखेगा BSE, नहीं किया था सूचीबद्धता नियमों का पालन- India TV Paisa
17 कंपनियों के शेयर प्रतिबंधित कारोबार की श्रेणी में रखेगा BSE, नहीं किया था सूचीबद्धता नियमों का पालन

नई दिल्ली। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE 17 कंपनियों के शेयर 29 मई से प्रतिबंधित कारोबार श्रेणी में रखेगा। BSE ने उक्त कंपनियों द्वारा सूचीबद्धता नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण यह फैसला किया है। BSE के नोटिस में कहा गया है कि उक्त कंपनियों के शेयर जेड समूह में स्थानांतरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : कंपनियों के नतीजों और वैश्विक संकेतों से तय होगी बाजार की दिशा, डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान पर भी रहेगी नजर

जिन कंपनियों के शेयर जेड समूह में स्थानांतरित किए जाने हैं उनमें बिड़ला कैपिटल एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, बिड़ला ट्रांसएशिया कारपेट्स, धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स, गंगोत्री टेक्सटाइल्स, हिंदुस्तान हार्डी स्पाइसर, जय एनर्जी एंड एस एनर्जीज, कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स इंडिया, कोआ टूल्स इंडिया, कृष्णा फेबरिक्स, ऑर्बिट कारपोरेशन, राजदर्शन इंडस्ट्रीज व रत्नमणि एग्रो इंडस्ट्रीज शामिल है।

यह भी पढ़ें : सोमवार से मुंबई-गोवा के बीच दौड़ेगी पहली तेजस एक्सप्रेस, वाईफाई, एलसीडी के साथ मिलेंगी तमाम लग्‍जरी स‍ुविधाएं

नोटिस में कहा गया है कि लगातार दो तिमाहियों में नियमों का अनुपालन नहीं किए जाने के कारण उक्त कंपनियों के शेयरों को 29 मई 2017 से जेड समूह में स्थानांतरित किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement