नई दिल्ली। एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सोमवार को खुल गया है। खुलने के पहले ही घंटे में इसके तीन फीसदी शेयर सब्सक्राइब हो चुके हैं। BSE ने रविवार को जानकारी दी थी कि इसने एंकर इंवेस्टर्स को 46.28 लाख शेयर ट्रांसफर आवंटिक कर 373 करोड़ रुपए जुटाए हैं जिसका प्राइस बैंक 805-806 रुपए प्रति शेयर था।
एंकर इंवेस्टर्स में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस और कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी फंड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : गांवों में आधार पे के जरिए डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित कर रही सरकार, फिंगरप्रिंट के जरिए होगा पेमेंट
BSE की सब्सिडियरी CDSL भी लिस्ट होने की तैयारी में
- BSE की सहयोगी CDSL ने भी लिस्टिंग के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अपने दस्तावेज दाखिल किए हैं।
- एंजेल ब्रोकिंग के अनुसार, सेबी के निर्देश के अनुसार BSE को CDSL में अपनी मौजूदा 52 फीसदी हिस्सेदारी घटानी है।
- इसके बाद CDSL से होने वाली कमाई को BSE समेकित नहीं करेगा लेकिन अपने सहयोगियों के आनुपातिक लाभ को शामिल कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : तीन साल में बेकार हो जाएंगे सभी ATM, डिजिटल बैंकिंग का होगा बोलबाला : अमिताभ कांत
BSE के IPO की खास बातें
- किसी कंपनी द्वारा यह इस साल का पहला IPO है।
- इसके तहत शेयरधारक 1.543 करोड़ शेयर बेचेंगे।
- उच्च कीमत के आधार पर इसका मूल्य 1,243.44 करोड़ रुपए बनता है। शेयर का अंकित मूल्य दो रुपए है।
- इसके तहत न्यूनतम 18 शेयर के लिए बोली लगाई जा सकती है।
- उसके बाद 18 शेयर के गुणा में निवेश किया जा सकता है।
- बीएसई का शेयर एनएसई में सूचीबद्ध होगा क्योंकि सेबी के नियम के अनुसार किसी एक्सचेंज के लिए अपने शेयर को स्वयं सूचीबद्ध करने की अनुमति नहीं है।
- पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 30 दिसंबर को IPO के लिए विवरण पुस्तिका को मंजूरी दी थी।