Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. BSE ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दी

BSE ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दी

BSE ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को अपने SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दे दी है।

Manish Mishra
Published : April 30, 2017 14:47 IST
BSE ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दी
BSE ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दी

नई दिल्ली बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) ने ब्रोकिंग और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को अपने SME प्‍लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की इजाजत दे दी है। BSE के इस कदम से ऐसी कंपनियां भी IPO मार्ग का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित होंगी। नए नियमों से इन कंपनियों की पूंजी तक पहुंच आसान हो जाएगी और  उनकी गतिविधियां और बढ़ेंगी। उनके लिए ग्रोथ के अवसर पैदा होंगे तथा वर्तमान शेयरधारकों को निकलने का एक रास्‍ता भी मिलेगा। पहले, ऐसी कंपनियों को BSE के SME प्‍लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने की अनुमति नहीं थी।

ब्रोकिंग कंपनियों के लिए सूचीबद्ध होने की शर्त रखते हुए BSE ने कहा है कि इन निकायों के पास नवीनतम ऑडिटेड वित्तीय नतीजों में कम से कम तीन करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति होनी चाहिए। साथ ही IPO के बाद कंपनी की चुकता पूंजी (पेड-अप कैपिटल) कम से कम तीन करोड़ रुपए होनी चाहिए। यह भी पढ़ें : SME कंपनियों ने 2016-17 में IPO से जुटाए 811 करोड़ रुपए, दो कंपनियों ने दिया 21.63 लाख रुपए का जुर्माना

माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के पास कम से कम 100 करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति (बुक वैल्यू) होनी चाहिए और उनके कम से कम 10,000 ग्राहक होने चाहिए। साथ ही शर्त यह भी है कि ऐसी कंपनियों ने लोगों से जमा के रूप में पैसा नहीं लिया हो। यह भी पढ़ें : MSME के लिए नकद ऋण सीमा बढ़ाकर की गई 30 प्रतिशत, डिजिटलीकरण करने पर मिलेगी सुविधा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement