नई दिल्ली। 4 दिन पहले जिस बिटकॉइन में पैसा लगाने के लिए पूरी दुनिया तरीके ढूंढ रही थी वह अर्श से फर्श तक कब आ गया पता भी नहीं चला, 4 जिन पहले जिस बिटकॉइन का भाव 13 लाख रुपए हो गया था उसका भाव आज 7 लाख भी नहीं बचा है। महज 4 दिन में इसकी कीमतों में 45 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है, अकेले शुक्रवार को ही इसका भाव करीब 30 प्रतिशत घट चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव अब 11,000 डॉलर के भी नीचे आ चुका है। शाम को बिटकॉइन की कीमतों ने 10,934 डॉलर का निचला स्तर छुआ है जो गुरुवार के मुकाबले 4669 डॉलर कम है।
4 दिन पहले यानि सोमवार को बिटकॉइन की कीमतों ने 19,862 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था लेकिन अब इसका भाव 11,000 डॉलर के नीचे आ गया है। भारतीय करेंसी रुपए में बात करें और डॉलर का भाव 64 रुपए मानें तो 4 दिन पहले इसका भाव 13 लाख रुपए के करीब पहुंच गया था लेकिन आज भाव 7 लाख रुपए से भी कम है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निवेशकों को बिटकॉइन में पैसा लगाने से पहले ही आगाह किया था, लेकिन RBI की चेतावनी के बावजूद जिन निवेशकों ने बिटकॉइन में अपना पैसा लगाया होगा उनको अब भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिन निवेशकों ने 19,862 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर सिर्फ 1 बिटकॉइन खरीदा होगा उनको करीब 6 लाख रुपए तक का घाटा हो चुका है। अगर निवेशकों ने 1 से ज्यादा बिटकॉइन खरीदे होंगे तो उनका घाटा भी बढ़ जाएगा।