नई दिल्ली। बिटकॉइन में एकतरफा तेजी को देखते हुए जिन निवेशकों ने इस हफ्ते रिकॉर्ड स्तर पर इसकी खरीद की थी उनको करीब पौने 5 लाख रुपए का घाटा हो चुका है, रिकॉर्ड स्तर से बिटकॉइन का भाव 37% से ज्यादा टूट गया है। इस हफ्ते की शुरुआत यानि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिटकॉइन का भाव 19862 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर गया था, आज बिटकॉइन के भाव ने 12464 डॉलर के निचले स्तर को छुआ है, यानि रिकॉर्ड स्तर से इसका भाव 7,398 डॉलर घट चुका है।
इस गिरावट को अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए और डॉलर का भाव 64 रुपए के करीब माना जाए तो करीब पौने 5 लाख रुपए की रकम बैठती है। जिन निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर 1 बिटकॉइन खरीदा होगा उनको पौने 5 लाख रुपए का घाटा हो चुका है लेकिन जिन निवेशकों ने 1 से ज्यादा बिटकॉइन की खरीद की होगी उनको घाटा और भी ज्यादा हुआ होगा।
19862 डॉलर का रिकॉर्ड स्तर सोमवार को छूने के बाद इस हफ्ते रोजाना बिटकॉइन की कीमत घट रही है, मंगलवार को भाव 16,977 डॉलर पर आ गया था, इसके बाद बुधवार को यह घटकर 16,235 डॉलर पर आया और गुरुवार को भाव घटकर 15,603 डॉलर पर पहुंच गया, आज शुक्रवार को बिटकॉइन ने 12,464 डॉलर का निचला स्तर छुआ है।