Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 24 कैरेट सोने के आभूषण के लिए हालमार्क मानक तैयार करेगा BIS

24 कैरेट सोने के आभूषण के लिए हालमार्क मानक तैयार करेगा BIS

पासवान बुधवार को नये BIS कानून 2016 के लागू होने के बाद BIS की संचालन परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे

Manoj Kumar @kumarman145
Published : November 23, 2017 11:14 IST
24 कैरेट सोने के आभूषण के लिए हालमार्क मानक तैयार करेगा BIS
24 कैरेट सोने के आभूषण के लिए हालमार्क मानक तैयार करेगा BIS

नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सरकारी उपक्रम भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) को 24 कैरेट वाले सोने से बने आभूषणों के लिए हालमार्क मानक तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की जल्द ही सोने की हालमार्किग (गुणवत्ता प्रमाणीकरण) को अनिवार्य किये जाने की योजना है और वह इसके लिए परीक्षण प्रयोगशालाओं सहित जरूरी आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ करने के लिए काम काम कर रही है।

मौजूदा समय में 14, 18 और 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने से बने आभूषणों की हालमार्किग के संदर्भ में बीआईएस के मानक हैं। पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले आभूषण 24 कैरेट सोने से नहीं बनते थे। अब विदेशों में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ऐसा करना संभव हो गया है। इस श्रेणी के लिए भी मानक होने की मांग उठ रही है।’’

पासवान बुधवार को नये BIS कानून 2016 के लागू होने के बाद BIS की संचालन परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। यह नया कानून 12 अक्तूबर से अमल में आया है। BIS की महानिदेशक सुरीना राजन ने कहा कि देश में चार लाख से अधिक आभूषण कारोबारी हैं। मौजूदा समय में अधिकांश परीक्षण प्रयोगशाला निजी कंपनियों से संचालित हैं तथा हालमार्किग प्रणाली की अनिवार्यता को लागू करने के लिए इस संख्या को मजबूत किये जाने की आवश्यकता है।

करीब 21,692 आभूषण विक्रेताओं ने अभी तक हालमार्किग का लाइसेंस लिया हुआ है। फिलहाल, हालमार्किग लेना वैकल्पिक है।
यह भी पढ़ें: खाड़ी देशों से नहीं अब यूरोप के रास्‍ते हो रही है सोने की तस्करी, तस्‍करों ने अपनाया ये नया रास्‍ता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement