Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सभी तरह की गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्क हुआ जरूरी, ज्वैलर्स नहीं दे सकेंगे आपको धोखा

सभी तरह की गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्क हुआ जरूरी, ज्वैलर्स नहीं दे सकेंगे आपको धोखा

बीआईएस ने ज्वैलर्स को बड़ा झटका दिया है। अब ज्वैलर्स आपको 22 कैरेट के नाम पर 18 ये 14 कैरेट सोने की ज्वैलरी नहीं बेच जाएगा। हॉलमार्क जरूरी हो गया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : December 11, 2016 11:36 IST
No more trickery: सभी तरह की गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्क हुआ जरूरी, ज्वैलर्स नहीं दे सकेंगे आपको धोखा
No more trickery: सभी तरह की गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्क हुआ जरूरी, ज्वैलर्स नहीं दे सकेंगे आपको धोखा

नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ज्वैलर्स को बड़ा झटका दिया है। वहीं ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अब ज्वैलर्स आपको 22 कैरेट के नाम पर 18 ये 14 कैरेट सोने की ज्वैलरी नहीं बेच जाएगा। बीआईएस ने 1 जनवरी से सभी प्रकार की गोल्ड ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान लगाना जरूरी कर दिया है। जानी ज्वैलर्स नए साल में 22,18 और 14 कैरेट की ज्वैलरी बिना हॉलमार्क के नहीं बेच सकेंगे।

7 अन्य कैटेगरी की ज्वैलरी के लिए हॉलमार्क नहीं जरूरी

  • इन 3 कैटेगरी (22, 18 और 14 कैरेट) के अलावा भी 7 और कैटेगरी में ज्वैलर्स ज्वैलरी बेचते हैं जिनमें हॉलमार्क का निशान जरूरी नहीं होगा।
  • देश में सबसे अधिक ज्लैवरी की बिक्री 22, 18 और 14 कैरेट की ज्वैलरी की ही होती है।
  • बीआईएस ने ग्राहकों के हित की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया है।
  • ज्वैलर्स 22 कैरेट बोल कर ग्राहकों को 18 और 14 कैरेट गोल्ड की ज्वैलरी बेच देते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

ज्वेलरी पर बढ़ेंगे मेकिंग चार्जेज

  • नया नियम लागू होने के बाद ज्वैलर्स को 22, 18 और 14 कैरेट की तैयार ज्वैलरी को गलाकर दोबारा नए सिरे से बनाना होगा।
  • इससे सोने की ज्वैलरी पर मेकिंग चार्जेज बढ़ेंगे।
  • देश में 22,18, 14 के अलावा 7 और कैटेगरी में ज्वैलरी बिक रही है।
  • कई बार सोने की शुद्धता बरकरार नहीं रहती।
  • हॉलमार्क का निशान ना होने से ग्राहक ठगे जाते हैं।
  • इसलिए अक्सर ग्राहक सोने की शुद्धता पर सवाल उठाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement