नई दिल्ली। सोना खरीदने और इसमें निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। चाद दिन बाद सोने की कीमतों में फिर एक बार बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 123 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कमजोर कीमत की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत घटकर 46,505 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले सोमवार के कारोबार में सोना 45,628 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी की कीमत में भी आज गिरावट रही। चांदी की कीमत 206 रुपये टूटकर 65,710 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी का बंद भाव 65,916 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1795 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 25.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि यूएस एफओएमसी बैठक से पहले कारोबारी और निवेशक सतर्कता के साथ कारोबार कर रहे हैं जिस वजह से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। मोतीलाल ओसवाल फाइनांशियल सर्विसेस के वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है और यह 1800 डॉलर के स्तर से नीचे हैं, क्योंकि निवेशक इस हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व बैठक के परिणामों को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 13 रुपये की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,725 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,798.80 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिररावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकाार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,921 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 200 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,921 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,956 लॉट के लिए सौदे किए गए। अंतराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.13 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत छह रुपये की तेजी के साथ 5,362 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,362 रुपये प्रति बैरल हो गई, जिसमें 5,855 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.84 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: Tata Motors ने मुश्किलों के बीच किया नई सफारी के 10,000वीं इकाई का निर्माण पूरा
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के लोगों को अगस्त में मिलेंगी एक साथ दो बड़ी सौगात, शुरू हुई तैयारी
यह भी पढ़ें: Tata Motors ने EV को लेकर कही बड़ी बात...
यह भी पढ़ें: कोरोना से बेहाल अर्थव्यवस्था के बाद भी सरकार को मिलने वाले टैक्स में आया भारी उछाल