नई दिल्ली। भारती एयरटेल को चौथी तिमाही में 5237 करोड़ रुपये के घाटे के बावजूद आज स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। कारोबार के दौरान स्टॉक में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दरअसल कंपनी का घाटा मुख्य रूप से 7004 करोड़ रुपये के विशेष प्रावधान की वजह से देखने को मिला है। जो कि स्पेक्ट्रम शुल्क से जुड़ा है। इससे अलगल कंपनी का कारोबारी प्रदर्शन बेहतर रहा है जिसकी वजह से स्टॉक में बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के दौरान एयरटेल के शेयर बीएसई में 9.99 प्रतिशत बढ़कर 591.95 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों का भाव एनएसई में एक साल के उच्च स्तर 591.85 रुपये पर पहुंच गया।
घाटे से अलग कंपनी की आय पिछली तिमाही के मुकाबले 8.1 फीसदी बढ़कर 23723 करोड़ रुपये रही है जो पिछले 30 तिमाही में कंपनी की सबसे तेज ग्रोथ है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 15 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 10202 करोड़ रुपये रहा है। मार्जिन में 80 बेस प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही एवरेज रेवेन्यू पर यूजर पिछली तिमाही के मुकाबले 135 रुपये से बढ़कर 154 रुपये हो गया है जो कि पिछले 3 साल में सबसे अधिक है।