Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Dussehra special: ये हैं दस मालामाल शेयर, अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद

Dussehra special: ये हैं दस मालामाल शेयर, अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद

Dussehra special: इन दस शेयरों में मनाली पेट्रोकेमिकल्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अक्ष ऑप्टिकफायबर, श्रीकलाहस्ती पाइप्स में निवेश कर सकते है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : October 11, 2016 8:50 IST
Dussehra special: ये हैं दस मालामाल शेयर, अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद
Dussehra special: ये हैं दस मालामाल शेयर, अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद

नई दिल्ली। पिछले एक महीने से शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन इस मौजूदा दौर में भी कुछ ऐसी कंपनी जिनकी  आय और मुनाफे में तेज ग्रोथ का अनुमान है। जिसके चलते ये शेयर अगले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर सकते है। ऐसे में paisa.khabarindiatv ने बाजार के जानेमाने एक्सपर्ट्स से बातचीत कर कुछ ऐसे शेयर निकाले जिनमें इस दशहरे (Dussehra) पर निवेश कर अगले एक  साल में 50 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: इन 9 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में मिल सकते हैं 50 फीसदी तक के रिटर्न

कौन से हैं वो शेयर

  • मनाली पेट्रोकेमिकल्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अक्ष ऑप्टिकफायबर, श्रीकलाहस्ती पाइप्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स डीवीआर,  कार्बोरंडम यूनिवर्सल, लक्ष्मी मशीन वर्क्स, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में निवेश कर मिल सकते है अच्छे रिटर्न

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

क्यों है शेयरों में निवेश का मौका

एंजेल ब्रोकिंग के वैभव अग्रवाल का कहना है कि एफआईआई की खरीददारी के चलते लार्जकैप लगातार मार्केट में परफॉर्म कर रही हैं। हालांकि अगले 2-3 साल में सिर्फ मिडकैप में ही आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिलेगी और ये दिग्गजों से बेहतरीन रिटर्न देंगे। लॉजिस्टिक सेक्टर, माइक्रोफाइनेंस सेक्टर, पीएसयू बैंकिंग सेक्टर, डिफेंस सेक्टर जैसे 3-4 सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है।

(1) मनाली पेट्रोकेमिकल्स खरीदें, 12 महीने का लक्ष्य 55 रुपये

  • एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर पर मनाली पेट्रोकेमिकल्स का शेयर चुना है।
  • उनका कहना है कि क्रूड मे तेजी के बाद जितनी भी पेट्रोकेमिकल्स कंपनियां है उन्हें मुनाफा देखने को मिल सकती है।
  • लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 55 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(2) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, खरीदें, 12 महीने का लक्ष्य 135 रुपये

  • विजय चोपड़ा ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर परसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर चुना है।
  • उनका कहना है कि सरकारी बैंकों में काफी बेहतर वैल्यू है।
  • मौजूद समय में यह बैंकिग शेयर अपने वैल्यू बूक के पास ट्रेड कर रहे है।
  • साथ ही इसमें तेजी देखने को मिली है जो आनेवाले समय में बरकरार रहने की उम्मीद है।
  • इसमें 12 महीने का नजरिया रख 135 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(4) अक्ष ऑप्टिकफायबर खरीदें, 12 महीने, लक्ष्य 50 रुपये

  • रिस्क कैपिटल के डी डी शर्मा ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर पर अक्ष ऑप्टिकफायबर का शेयर चुना है।
  • उनका कहना है कि भारत में ऑप्टिकल फायबर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।
  • डिमांड अधिक बढ़ने का कारण यह भी है कि नेशनल ऑप्टिकबल नेटवर्क फायबर के प्रोजेक्ट सबसे बडी वजह है।
  • जिसके चलते कंपनी आनेवाले समय में अपनी क्षमता को और विकसित करने प जो दे रही है।
  • लिहाजा इसमें 12 महीने का नजरिया रख 50 रुपय़े के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(5) श्रीकलाहस्ती पाइप्स खरीदें, 12 महीने का लक्ष्य 600 रुपये

  • डी डी शर्मा ने लंबी अवधि के लिहाज से वैल्यू पिक के तौर पर श्रीकलाहस्ती पाइप्स का शेयर चुना है।
  • उनका कहना है कि आयरन और पाइप के क्षेत्र में कंपनी की क्षमता अन्य कंपनी के मुकाबले ज्यादा है।
  • आनेवाले समय में इसमें काफी तेजी होनी की संभावनाएं है।
  • इसमें 12 महीने का नजरिया रख 600 रुपय़े के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

(6) कोटक महिंद्रा बैंक, खरीदें, 20 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

  • एचडीएफसी सिक्युरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक
  • कोटक महिंद्रा बैंक की लोन बुक काफी बेहतर है। बैंक का कमजोर कंपनियों में ज्यादा एक्सपोजर नहीं है।
  • ट्रैक्टर, कमर्शियल व्हीकल, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की मांग बढ़ने से बैंक को फायदा होगा।
  • आईएनजी वैश्य बैंक का विलय पूरा होने पर कोटक महिंद्रा बैंक की क्रेडिट ग्रोथ बढ़ेगी और लागत घटेगी।

(7) टाटा मोटर्स डीवीआर खरीदें, 20 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

  • टाटा मोटर्स डीवीआर के वैल्युएशन बेहद आकर्षक है।
  • टाटा मोटर्स के मुकाबले 35 फीसदी सस्ता है।
  • कंपनी के जेएलआर कारोबार में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
  • घरेलू कारोबार में भी सुधार की उम्मीद है।

(8) कार्बोरंडम यूनिवर्सल खरीदें, 20 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

  • ऑटो, कंस्ट्रक्शन, सीमेंट सेक्टर में मांग बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कार्बोरंडम यूनिवर्सल के शेयर को मिल सकता है।

(9) लक्ष्मी मशीन वर्क्स खरीदें, 20 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

  • लक्ष्मी मशीन वर्क्स में ज्यादा कैपेक्स नहीं है, लेकिन शेयर बायबैक पर विचार संभव है।
  • कंपनी को डिफेंस, एयरोस्पेस में कारोबार से फायदा होगा।

(10) हीरो मोटोकॉर्प खरीदें, लक्ष्य 3811 रुपये 

  • हीरो मोटोकॉर्प, टू-व्हीलर्स में सबसे बेहतरीन कंपनी है।
  • कंपनी के जल्द 15 नए लॉन्च की उम्मीद है।
  • अच्छे मॉनसून, 7वें वेतन आयोग, जीएसटी का फायदा कंपनी को मिल सकता है।

डिस्केलमर: किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लें। यह खबर एक्सपर्ट्स से बात करके और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स पर तैयार की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement