Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Navratri Special: इन 9 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में मिल सकते हैं 50 फीसदी तक के रिटर्न

Navratri Special: इन 9 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में मिल सकते हैं 50 फीसदी तक के रिटर्न

इस नवरात्र में आप SBI, बायोकॉन, ल्यूपिन, अपोलो हॉस्पिटल्स, ICICI बैंक रिलायंस इन्फ्रा, बॉश, विनती ऑर्गेनिक्स और CESC 1 साल में 50% तक रिटर्न दे सकते है।

Ankit Tyagi
Updated : October 01, 2016 8:03 IST
नई दिल्ली। एक अक्टूबर से शुरू होने वाले Navratri में आप एसबीआई, बायोकॉन, ल्यूपिन, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इन्फ्रा, बॉश, विनती ऑर्गेनिक्स और सीईएसी  में निवेश कर अगले एक साल में 50 फीसदी तक रिटर्न हासिल कर सकते है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि घरेलू इकोनॉमी पर बढ़ते भरोसे के चलते विदेशी निवेशकों ने देश में बड़ा निवेश किया है। इसका फायदा सेंसेक्स-निफ्टी समेत कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला है। पिछले एक हफ्ते में घरेलू शेयर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन 2016 में सेंसेंक्स ने 7 फीसदी और एक साल के दौरान 6.5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। ऐसे माहौल में आगे भी घरेलू इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

(1) एसबीआई खरीदें

  • एजेंल ब्रोकिंग की रिपोर्ट में एसबीआई खरीदने की सलाह दी है।
  • एसबीआई में अगले 1 साल में में 325 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।
  • एचडीएफसी के हेड वी के शर्मा के मुताबिक एसबीआई में भी खरीददारी करने की सलाह होगी, उनके मुताबिक एसबीआई के एनपीए अन्य बैंकों की तुलना में काफी बेहतर है।
  • उन्होंने एसबीआई के शेयर 2 हिस्सों में खरीदने की राय दी है। निेवेशक एसबीआई में अभी थोड़ा पैसा लगा सकते है और बाकी निवेश 5-7 फीसदी गिरावट पर कर सकते हैं।

(2) अपोलो हॉस्पिटल्स खरीदें

  • अगले 1 साल में कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग की योजना है।
  • कंपनी बीते कई साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
  • ब्रोकरेज हाउस फर्स्टकॉल रिसर्च की जारी एक रिपोर्ट में शेयर पर लंबी अवधि के लिए 1470 रुपए के लक्ष्य तय किए गए है।

(3) बायोकॉन खरीदें

  • विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बायोकॉन पर 1200 रुपए के लक्ष्य तय किए है।
  • कंपनी ने अमेरिका में 6-7 एएनडीए फाइल किए हैं।
  • वित्त वर्ष 2018 तक बायोकॉन का 100 करोड़ रुपये की कंपनी बनने का लक्ष्य है।

(4) ल्यूपिन खरीदें

  • अगले 1 साल में 1700 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।
  • मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है कि खबरों के चलते ल्यूपिन के शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है।
  • जिसके चलते 3-4 तिमाही में इसमें दबाव बना रहेगा। लिहाजा गिरावट पर खरीददारी करने की सलाह होगी।

(5) आईसीआईसीआई बैंक

  • आईसीआईसीआई बैंक खरीदें, एक साल में शेयर 350 रुपए का स्तर छू सकता है।
  • देश-विदेश में बैंक के कारोबार तेजी से बढ़ रहा है।
  • हाल में आईसीआईसीआई बैंक की सब्सिडियरी आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल की लिस्टिंग हुई है।

(6) बॉश खरीदें

  • एनॉक वेंचर्स के एमडी और सीईओ विजय चोपड़ा के मुताबिक बॉश अच्छी कंपनी है और इसमें मजबूत तेजी देखने को मिला है।

    मुमकिन है कि इसमें जल्द 28 हजार रुपए का स्तर नजर आएं। इस कंपनी का मार्केट शेयर 90 फीसदी है।

  • इंजन कंपोनेंट बनाने वाली बॉश ऑटो कंपनियों से अपनी शर्तों पर कॉन्ट्रैक्ट कर सकती है।
  • प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ाने की सहूलियत के चलते इसने बढ़िया रिटर्न जेनरेट किया है।
  • बॉश इंडिया अपनी पैरेंट कंपनी की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।
  • भारत में गाड़ियों के इमिशन नॉर्म्स में बदलाव से बॉश को फायदा होगा।

(7) सीईएसी खरीदें

  • ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीईएसी तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफे में 78 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करा सकती है।
  • ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्ट कहते है कि हाल में कंपनी को टैरिफ वैल्यू बढ़ाने की अनुमति मिली है।
  • इससे आने वाली तिमाही में आय में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है। शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है।
  • शेयर अगले एक साल में 1100 रुपए का स्तर छू सकता है।

(8) रिलायंस इन्फ्रा खरीदें

  • मोतीलाल ओसवाल के टेक्निकल एनालिस्‍ट भाविन देसाई का कहना है कि रिलायंस इन्फ्रा में अगर और गिरावट आती है तो ही खरीददारी कर सकते हैं।
  • पावर, इंफ्रा सेक्टर में इस समय कुछ उतार चढ़ाव देखा जा रहा है तो शेयरों में सतर्क रहकर काम करें तो बेहतर होगा।
  • अगले एक साल में रिलायंस इन्फ्रा 1000 रुपए तक पहुंच सकता है।

(9) विनती ऑर्गेनिक्स

  • कंपनी की अपनी विस्तार योजनाओं पर वित्त वर्ष 2016-17 में 200 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
  • शर्मिला जोशी की विनती ऑर्गेनिक्स में खरीदारी की सलाह है।
  • शर्मिला जोशी के मुताबिक इस शेयर में अगले 1 साल में 750 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

डिस्केलमर: किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लें। यह खबर एक्सपर्ट्स से बात करकें और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स पर तैयार की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement