नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू मार्केट की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हो सकती है। मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार में आनेवाले समय में भी तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। बाजार में जस प्रकार से फंडामेटल बदलाव किए जा रहे है उससे कई सेक्टर को फायदा होगा और कहीं ना कहीं बैंकिंग सेक्टर और कुछ चुनिंदा सेक्टर बाजार को ऊछाल पर ले जाने में मदद करेंगा। ऐसे में इन्वेस्टर्स केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, जेएसपीएल, एसीसी, गेल इंडिया, एमएंडएम के शेयर में सौदे बनाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है।
मार्केट के लिए ये हैं संकेत
- बुधवार के सत्र में इंटरनेशनल मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
- अमेरिकी मार्केट में टेक्नोलॉजी बेंचमार्क इंडेक्स नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है।
- एफआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने मंगलवार को कैश में 1439 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
- डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने मंगलवार को कैश में 268 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
आज इन शेयरों में अच्छे रिटर्न पाने का मौका
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर रिसर्च की राय
- भारत फाइनेंशियल खरीदें, लक्ष्य 925 रुपए, स्टॉपलॉस 790 रुपए
- डिवीज लैब्स खरीदें, लक्ष्य 1485 रुपए, स्टॉपलॉस 1280 रुपए
सिमीभौमिकडॉटकॉम की सीईओ सिमी भौमिक की राय
- टाटा स्टील खरीदें, लक्ष्य 394 रुपए, स्टॉपलॉस 379 रुपए
ब्रोकरेज हाउस ग्लोब कैपिटल की राय
- एमएंडएम, लक्ष्य 1512 रुपए, स्टॉपलॉस 1482 रुपए
- गेल इंडिया खरीदें, लक्ष्य 409 रुपए, स्टॉपलॉस 395 रुपए
- एसीसी खरीदें, लक्ष्य 1734 रुपए, स्टॉपलॉस 1682 रुपए
- जेएसपीएल खरीदें, लक्ष्य 87 रुपए, स्टॉपलॉस 80.40 रुपए
- एक्सिस बैंक खरीदें, लक्ष्य 654 रुपए, स्टॉपलॉस 627 रुपए
- बजाज ऑटो खरीदें, लक्ष्य 3070 रुपए, स्टॉपलॉस 2990 रुपए
अब क्या है मार्केट से उम्मीदें
एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा का कहना है कि बाजार में तेजी देखने को मिला है। जिसके चलते बाजार ने निवेशकों को निचले स्तर से खरीदारी करने का मौका नहीं दिया। आनेवाले समय में भी बाजार की यह तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। लेकिन बाजार की इस तेजी में कहीं ना कहीं मुनाफावसूली आनी चाहिए। अगर थोड़े से सुधार पर बाजार कारोबा करता नजर आये तो निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी।
प्रकाश गाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि बाजार में तेजी का नजरिया बना हुआ है। और जल्द ही निफ्टी 9000 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ सकता है। निफ्टी में 8750 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। जब तक बाजार अपने सपोर्ट को बरकरार रखता है तो इसमें हर गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।