नई दिल्ली। दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) 60.92 प्रतिशत घटकर 395.51 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,012.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 60.29 प्रतिशत घटकर 3,079.24 करोड़ रुपये रह गई, जो 2019-20 की पहली तिमाही में 7,755.
82 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी के एबिटडा मार्जिन में भी दबाव देखने को मिला है। पिछली तिमाही के मुकाबले मार्जिन 16.1 फीसदी से घटकर 14.3 फीसदी रहे हैं। वहीं स्टैंडअलोन प्रॉफिट 53 फीसदी की गिरावट के साथ 528 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही के दौरान कंपनी का वाहन बिक्री का आंकड़ा घटकर 4,43,103 इकाई पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12,47,174 वाहन बेचे थे। कंप़नी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 कोविड-19 महामारी की वजह से काफी चुनौतीपूर्ण है। लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के चलते आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हुई है और मांग में भी भारी गिरावट आई है।
कंपनी के मुताबिक लॉकडाउन और सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ने से अप्रैल में शून्य बिक्री दर्ज करने के बाद मई में भी बिक्री को बड़ा झटका लगा था। हालांकि ग्रामीण इलाकों के सकारात्मक संकेतों की मदद से जून के महीने में सेल्स में रिकवरी देखने को मिली। नतीजों के बाद बजाज ऑटो के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान स्टॉक 2.5 फीसदी तक टूटा था। हालांकि बाद में स्टॉक में हल्की रिकवरी देखने को मिली और नुकसान घट कर 1 फीसदी से नीचे आ गया।