नई दिल्ली। चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों और लॉकडाउन के बाद रिकवरी की उम्मीदों की वजह से बजाज ऑटो के शेयर में आज 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 6.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2722.8 के स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 3315 और न्यूनतम स्तर 1793 है।
कंपनी के मुताबिक मार्च तिमाही के दौरान प्रॉफिट 1305 करोड़ रुपये से बढ़कर 1310 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि बाजार की अनुमानों से काफी बेहतर रहा है। अधिकांश अनुमानों में कंपनी का प्रॉफिट 1000 करोड़ रुपये के करीब रहने की बात कही गई थी। नतीजों के बाद कंपनी ने जानकारी दी की बजाज ऑटो की 50 से 60 फीसदी डीलरशिप ग्रीन जोन में है। जो की सामान्य बिक्री का 50- से 60 फीसदी और सर्विस आय का 60-70 फीसदी है। ऐसे में कंपनी ने उम्मीद जताई कि लॉकडाउन खुलने के एक महीने के अंदर कारोबार सामान्य स्तर पर आ जाएगा।