नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एक्सिस बैंक को दिसंबर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 726.44 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जो सितंबर तिमाही के मुकाबले 68 प्रतिशत अधिक है, सितंबर तिमाही के दौरान एक्सिज बैंक को 432.38 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक की कमाई में सिर्फ सितंबर तिमाही के मुकाबले ही बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि 2016-17 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले भी बैंक का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। 2016-17 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 579.57 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
2017-18 की दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक की कमाई में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि उसके फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी कमी देखने को मिली है, बैंक के मुताबिक दिसंबर तिमाही में NPA घटकर 2.56 प्रतिशत रह गया है जो सितंबर तिमाही में 3.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
बैंक के शानदार नतीजों के दाम पर सोमवार को शेयर बाजार में एक्सिस बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। बैंक के शेयर ने सोमवार को निफ्टी पर 621.75 रुपए की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। खबर लिखे जाने तक शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 613 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।