नई दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी अलेम्बिक फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 81 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसकी बिक्री अच्छी रहने से लाभ में उछाल आया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 124 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त कंपनी का एकीकृत राजस्व साल भर पहले के 927 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2018-19 के 584 करोड़ रुपये से बढ़कर 829 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान परिचालन से प्राप्त एकीकृत राजस्व भी 3,935 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।