Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मार्च तिमाही में अलेम्बिक फार्मा का शुद्ध लाभ 81% बढ़कर 225 करोड़ रुपये

मार्च तिमाही में अलेम्बिक फार्मा का शुद्ध लाभ 81% बढ़कर 225 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 829 करोड़ रुपये रहा है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 23, 2020 19:12 IST
Alembic Pharma Q4 Result- India TV Paisa

Alembic Pharma Q4 Result

नई दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी अलेम्बिक फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 81 प्रतिशत बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसकी बिक्री अच्छी रहने से लाभ में उछाल आया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 124 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त कंपनी का एकीकृत राजस्व साल भर पहले के 927 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2018-19 के 584 करोड़ रुपये से बढ़कर 829 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान परिचालन से प्राप्त एकीकृत राजस्व भी 3,935 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement